Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। इस कड़ी में पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम भी शूटरों की तलाश कर रही है। इस कड़ी में आज जांच पड़ताल के दौरान एसटीएफ के टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर कर उसे मौत के घाट सुला दिया है। वह इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी तलाश जारी है। बता दे उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। वही शाइस्ता परवीन गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी है, लेकिन पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25,000 के इनाम की घोषणा भी कर दी है।
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता ही गैंग की कमान संभाल रही है। अतीक अहमद के अपराध की दुनिया में उसका पूरा परिवार शामिल है। ऐसे में जहां एक ओर आज अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को इस मामले में अपनी जान गवानी पड़ी है, तो वही अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, जिससे बचने के लिए वह लगातार छुप रही है और कोर्ट में बेल की अर्जी दाखिल करने में जुटी हुई है।
कौन है अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद की पत्नी का नाम शाइस्ता परवीन है। अतीक अहमद और शाइस्ता ने अगस्त 1996 में शादी की थी। शाइस्ता परवीन प्रयागराज के रामपुर गांव की रहने वाली है। शाइस्ता के पिता यूपी पुलिस में बतौर सिपाही काम करते थे। शाइस्ता परवीन के परिवार में कुल चार बहन और दो भाई हैं। शाइस्ता परवीन अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी है। बता दे शाइस्ता परवीन के दोनों बड़े भाई एक मदरसे में बतौर प्रिंसिपल काम करते हैं।
कितनी पढ़ी लिखी है शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उससे ज्यादा पढ़ी लिखी है। जहां एक ओर अतीक अहमद क्रिमिनल रिकॉर्ड में 100 का शतक लगा चुका है, तो वहीं शाइस्ता परवीन किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई कर चुकी है। शाइस्ता ने ग्रेजुएशन भी किया है। पढ़ाई-लिखाई करने के बाद भी शाइस्ता क्यों पति की गलत कारनामों में उसके साथ जुड़ी इस बात का जवाब तो वहीं दे सकती है। इन्हीं गैरकानूनी कारनामों के कारण शाइस्ता परवीन इन दिनों क्राइम की दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले नामों में से एक बन गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25,000 के इनाम की घोषणा भी की है।
जेल में बंद है अतीक के सारे बेटे
शाइस्ता परवीन के बेटों के अलावा उसके परिवार के लोगों पर भी पुलिस की ओर से इनामी घोषणा कर दी गई है। सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। जहां इन दिनों अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है, तो वही अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल में बंद कर रखा है। अतीक अहमद के पांच बेटों में एक असद का आज एनकाउंटर हो गया है। वही उसका सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है और दूसरा बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है। अतीक अहमद के बाकी 2 बेटे, जो नाबालिक हैं वह भी जुवेनाइल जेल में बंद है। बता दे इन दोनों का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड से ही सुर्खियों में आया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024