Atiq Ahmed Son: फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद, बेटे की मौत सुनते ही हुआ बेहोश तो भाई ने सभांला

Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Died In encounter: उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे पांच लाख के इनामी आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी एसटीएफ टीम ने एनकाउंटर कर दिया है। गोली लगने के साथ ही असद अहमद मौके पर ढेर हो गया है। बता दे आज दोपहर एसटीएस के डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार और डीएसपी विमल कुमार की अगुवाई में एसटीएफ की टीम ने के झांसी से गुजरने की सूचना पर छापेमारी की।

Asad Ahmed Encounter

एनकाउंट में ढ़ेर हुआ असर अहमद

इस दौरान असद नजर आया तो एसटीएफ की टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। एसटीएफ टीम की ओर से चारों तरफ से घिरने के बाद असद अहमद ने अपने पास मौजूद विदेशी राइफल से धड़ाधड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। ऐसे में मौके पर जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने भी बचाव में गोली चलाई, जो सीधे असद अहमद को जा लगी और वह मौके पर ही मारा गया।

whatsapp channel

google news

 

असद अहमद के साथ इस दौरान मौके पर उमेश पाल हत्याकांड का शूटर गुलाम भी मौजूद था। एसटीएफ पुलिस के एनकाउंटर में वह भी मारा गया है। मालूम हो कि दोनों के पास से डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार ने विदेशी बंदूकों को बरामद कर लिया है साथ ही दोनों के शव भी पुलिस ने कब्जे में ले लिये है।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही फूट-फूट कर रोया अतीक अहमद

अतीक अहमद को जैसे ही प्रयागराज कोर्ट में अपने बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली, वह कोर्ट रूम में ही फूट-फूट कर रोने लगा। इस दौरान अतीक अहमद खुद को संभाल नहीं पाया और जमीन पर बैठ गया। वहीं कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे भी लगे। अतीक अहमद के जमीन पर बैठते ही कोर्ट में मौजूद उसके भाई अशरफ ने उसे संभाला। अतीक अहमद के कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद भी रोड पर मौजूद लोगों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए।

Share on