Friday, September 22, 2023

मात्र 15 साल की उम्र मे जया बच्चन ने फिल्मों में शुरू किया था काम, इन शर्तों पर अमिताभ से हुई थी शादी

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री में से एक जया बच्चन को हर कोई जानता हैं। एक वक्त था जब जया बच्चपन टॉप अभनेत्रिओं की लिस्ट में शुमार थी। ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में बल्कि राजनीति में भी जया बच्चन ने बराबर अपना नाम बनाया। सत्यजीत रे और ऋषिकेश मुखर्जी जैसे महान निर्देशक और निर्माता ने उनके हुनर को दूर से ही पहचान लिया था। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 73 साल की हो चुकी जया बच्चन के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो शायद ही कोई जानता होगा।

महज 15 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया मे कदम रखने वाली जया बच्चन ने अपने अभिनय की शुरुवात साल 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फ़िल्म “महानगर” में सपोर्टिंग एक्ट्रेस निभा कर की थी। इस फ़िल्म के बाद से ही जया ने अपने सपनो को जीना शुरू किया, फिर साल 1971 में बतौर एक्ट्रेस फ़िल्म गुड्डी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी फिल्म की सफलता के बाद जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया जिनमे मिली, चुपके-चुपके, जंजीर जैसी फिल्में शामिल हैं।

साल 1972 में फ़िल्म बंसी बिरजू के सेट पर जया की पहली मुलाकात बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन से हुई थी। बॉलीवुड में ऐसी चर्चाएं हैं कि जिस वक्त जया ने अमिताभ को देखा वह देखती ही रह गई थी। इतना ही नही वह उसी वक़्त से अमिताभ को मन ही मन पसंद भी करने लग गई थी। हालांकि उस वक़्त अमिताभ का करियर कुछ खास नही चल रहा था।

whatsapp

फ़िल्म ‘जंजीर’ से दोनों की जोड़ी चमकी

लेकिन फिर वो वक़्त आया जब जया और अमिताभ एक साथ जोड़ी के रूप मे फ़िल्म ‘जंजीर’ में नजर आए। इस फ़िल्म ने पर्दे पर दस्तक देते ही हंगामा मचा दिया था। ना सिर्फ इस फ़िल्म ने जबरदस्त कमाई कर बड़े बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किये बल्कि हर निर्माता निर्देशक की अमिताभ बच्चन पहली पसंद बन गए। यही वो फ़िल्म थी जिसके सुपरहिट होते ही जया और अमिताभ ने शादी कर ली थी।

इस शर्त पर हुई शादी

बात करें अगर जया बच्चन के फिल्मी करियर की तो फिल्मों में काम करने के दौरान जया ने कुल 9 फ़िल्मफ़ेअर पुरष्कार जीते जिनमे से तीन बेहतरीन एक्ट्रेस और तीन बेस्ट सप्पोर्टीव एक्ट्रेस अवार्ड्स शामिल हैं। जया और अमिताभ ने साल 1973 में 3 जून को शादी रचाई थी। उनकी यह शादी अमिताभ के पिता की एक शर्त पर हुई थीं। दरअसल उन दिनों जब जंजीर बड़े पर्दे पर जबरदस्त सफल रही, तब अमिताभ अपने कुछ दोस्तों के साथ लंदन जा रहे थे जिसमें जया भी शामिल थी। लेकिन उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने यह साफ कर दिया कि अगर जया और अमिताभ एक साथ लंदन जाना चाहते हैं तो उन्हें पहले शादी करनी होगी। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,867FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles