Saturday, September 23, 2023

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के फाइनल में फिर भिड़ सकते है भारत-पाकिस्तान, देखिये क्या बन रहा समीकरण

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 में सुपर 4 के तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से करारी मात दी है। इस दौरान मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने शतक लगाते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर पाकिस्तान की टीम के आगे रखा था, जिसे पूरा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम 129 रनों पर ही सिमट गई। वही इस हार के बावजूद भी पाकिस्तान भारत के साथ फाइनल में खेल सकता है। हालांकि दौरान रोहित के धुरंधरों पर बाबर की टीम का भविष्य टिका है। क्या है भारत और पाकिस्तान के एशिया कप फाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण… ऐइये हम आपको डिटेल में बताते हैं…

भारत-श्रीलंका मैच पर टिकी पाकिस्तान की निगाहें

बता दे भारत का अगला मैच आज खेला जाएगा। आज श्रीलंका और भारत के बीच मैच शाम 3:00 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में भारत से हारने से पहले पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा चुका है। पाकिस्तान को सुपर 4 चरण में केवल एक मैच खेलने बाकी है। वही पाकिस्तान अपने अंतिम सुपर 4 मुकाबला में श्रीलंका से भिड़ेगी। पाकिस्तान सुपर 4 स्टेडियन में श्रीलंका से पीछे है, जबकि बांग्लादेश लगातार दो मैच हारने के बाद फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऐसे में भारत का श्रीलंका को हराना बेहद जरूरी है, तभी पाकिस्तान इस दौड़ में मजबूत होगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला

सुपर 4 की अंक तालिका के आधार पर बात करें तो बता दे कि श्रीलंका +0.420 का नेट रन रेट पाकिस्तान -1.892 से बेहतर है। वही क्वालीफिकेशन की दौड़ में रहने के लिए पाकिस्तान को अपने अंतिम सुपर 4 मैच में श्रीलंका को हराना होगा। दूसरी ओर भारत को अपने आगे के दो मैच जो श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ होने हैं। टीम को इन दोनों मैचों को जितना होगा, तभी रोहित शर्मा की टीम फाइनल मैच में एंट्री करेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान-लंका का मैच करो या मरो की स्थिति के लिए होगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो खिताबी मुकाबले में भारत-पाकिस्तान(Asia Cup 2023 Final)आमने-सामने होंगे।

whatsapp

इन मैचों को जीतना है जरूरी

वहीं दूसरी ओर अगर श्रीलंका सुपर स्टेज में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को हरा देता है, तो मौजूदा चैंपियन एशिया कप फाइनल के लिए श्रीलंका अपनी जगह पक्की कर लेगा। इसके बाद बाबर की टीम बाहर हो जाएगी। वहीं जब भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर भारत मंगलवार को श्रीलंका को हरा देता है तो पाकिस्तान के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का अच्छा मौका होगा। इस तरह नेट रन रेट मायने नहीं रखता है। फिलहाल वे फाइनलिस्ट का फैसला करने के लिए श्रीलंका के साथ वर्चुअल क्वार्टर फाइनल खेलते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Video Viral: ड्रेसिंग रूम में बुमराह-विराट कोच राहुल द्रविड की टांग खिचते आए नजर, वायरल हुआ विडियो; देखें

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles