Who is Asad Ahmed Fiance: उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल इस हत्याकांड के वीडियो के सामने आने के बाद मुख्य आरोपी बताए जा रहे अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को गुरुवार दोपहर एनकाउंटर में मौत के घाट उतार दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असद अहमद की सगाई हो चुकी थी और इसी साल उसका निकाह होना था। खुद अतीक अहमद ने इस शादी को मंजूरी दी थी। बता दे असद अहमद का निकाह उसकी बुआ आयशा नूरी की बेटी मंतशा के साथ तय हुआ था। दोनों की सगाई हो चुकी थी और शादी की तैयारियां चल रही थी।
शादी करने वाला था असद अहमद
अतीक अहमद का बेटा असद अहमद इसी साल शादी करने वाला था। खुद अतीक अहमद ने साबरमती जेल में बंद होने के दौरान दोनों के रिश्ते पर मोहर लगाई थी, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद अहमद की कहानी पूरी तरह से पलट गई और अतीक अहमद का पूरा परिवार तितर-बितर हो गया। बीते कुछ सालों में जहां कुछ लोगों ने खुद सरेंडर कर दिया है, तो वही इस हत्याकांड के बाद असद की शादी की डेट भी टालनी पड़ी।
जानकारों के मुताबिक असद पिछले साल ही अपनी बुआ के घर गया था और यही से मंतशा और उसके प्यार की कहानी शुरू हुई थी। इसके बाद परिवार वालों ने भी दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी। अतिक का बहनोई अखलाक खुद बेटी की शादी उसके बेटे असद से करने की मंजूरी लेने साबरमती जेल पहुंचा था, जहां अतीक ने इस रिश्ते पर हामी भर दी थी। वही उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों को पनाह देने के आरोप में अखलाक भी फिलहाल जेल में बंद है। वहीं उसकी पत्नी आयशा नूरी यानी अतीक अहमद की बहन इस समय अपनी बेटियों को लेकर फरार बताई जा रही है।
कौन है असद अहमद?
अतीक अहमद के पांच बेटे हैं जिनमें से असद अहमद उसका तीसरे नंबर का बेटा है। इसी साल असद अहमद ने लखनऊ के एक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। असद अहमद शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छा था और वह आगे जाकर वकील बनना चाहता था, लेकिन गैंगस्टर पिता और घर का माहौल ऐसा था कि वह स्कूल के समय से ही गुंडागर्दी और लोगों पर रौब जमाना सीख गया था। असद अहमद ने अपने स्कूल में भी काफी बवाल मचाया था। उसने सिर्फ अपने सहपाठियों के साथ ही नहीं, बल्कि टीचरों के साथ भी मारपीट की थी। ऐसे में उसके अपराधिक इतिहास के कारण ही उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पा रहा था और इसी वजह से वह विदेश जा कर पढ़ाई नहीं कर पा रहा था।
बता दे 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद को मुख्य आरोपी बताया जा रहा था, क्योंकि इस हत्याकांड का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था उसमें उसकी तस्वीरें भी कैद हो गई थी। तभी से वह पुलिस से छुप रहा था। इतना ही नहीं पुलिस ने असद अहमद को लेकर 5 लाख रुपए की इनामी घोषणा भी कर रखी थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024