Armaan Malik Kids: 1 महीने में 2 पत्निनियों ने 3 बच्चों को दिया जन्म, सामने आई तीनों की पहली झलक, देखें Photos

Armaan Malik Payal Malik And Kritika Malik Kids: दो शादियों के साथ सुर्खियों में आए एक्टर और यूट्यूबर अरमान मलिक के घर में इन दिनों 1 नहीं 2 नहीं बल्कि एक साथ 3 बच्चों की किलकारियां गूंज रही है। दरअसल बीते एक्टर की दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक ने एक ही महीने में 3 बच्चों को जन्म दिया है। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने कुछ दिन पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। वहीं बच्चों के जन्म के बाद हाल ही में अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक ने इस बात का खुलासा किया कि इन जुड़वां बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है।

जुड़वा बच्चों को पायल मलिक ने दिया जन्म

पायल मलिक के जुड़वा बच्चों के नाम भी सामने आ चुके हैं। इनमें से बेटे का नाम आयान मलिक और बेटी का नाम तूबा मलिक रखा गया है। जानकारी के मुताबित अरमान और पायल की बेटी तूबा मलिक जन्म के बाद स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी कमजोर थी, जिसके चलते उसे NICU में रखा गया था, लेकिन फिलहाल दोनों बच्चों को फैमिली के साथ घर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें – YouTube Armaan Malik की दौलत के आंकड़े कर देंगे हैरान, Video के जरिये खड़ी की करोड़ों की संपत्ति

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

पायल की डिलीवरी के करीब 20 दिन पहले ही अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी मां बनी थी। कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम एक्टर ने जैद मलिक रखा है। इस तरह 1 महीने में एक्टर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां मां बन गई है और उनके घर में एक साथ 3 बच्चों का जन्म हो गया है। अरमान मलिक अब कुल मिलाकर 4 बच्चों के पिता बन गए हैं, जिनमें से 3 बच्चों का जन्म अभी अभी हुआ है। इसलिए परिवार में फुल मस्ती किलकारी की गूंज खिलखिला रही है।

ये भी पढ़ें – 20 दिनों में Armaan Malik तीन बच्चों का बना पिता, पहली पत्नी के बच्चों का हुआ खुलासा

बता दे हाल ही में अरमान मलिक, पायल महिल और कृतिका मलिक ने तीनों बच्चों के साथ एक रील वीडियों बनाया था, जिनमें कृतिका का बेटा तो साफ नजर आ रहा था, लेकिन पायल के दोनों जुड़वा बच्चों का चेहरा अभी नहीं दिखाया गया है।

Kavita Tiwari