Sunday, June 4, 2023

20 दिनों में Armaan Malik तीन बच्चों का बना पिता, पहली पत्नी के बच्चों का हुआ खुलासा

Armaan Malik And Payal Malik Twins Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक 20 दिनों में 3 बच्चों के पिता बन गए है। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने 26 अप्रैल को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस दौरान बच्चों के जन्म के बाद अरमान मलिक और पायल मलिक दोनों ने बच्चे के जेंडर को सस्पेंस रखा था, लेकिन अब जेंडर को रिवील कर दिया गया है। अरमान मलिक ने अपने नए ब्लॉग में बताया है कि पायल ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है और इसी के साथ उनका परिवार पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें-YouTube Armaan Malik की दौलत के आंकड़े कर देंगे हैरान, Video के जरिये खड़ी की करोड़ों की संपत्ति

Armaan Malik And Payal Malik

पूरी हुई परिवार की बेटी की ख्वाहिश

अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां यह चाहती थी कि उनके घर में बेटी का जन्म हो। ऐसे में जब कृतिका मालिक की 20 दिन पहले डिलीवरी हुई, तो उन्हें बेटा हुआ। इसके बाद पूरी उम्मीदें पायल मलिक पर टिक गई। पायल मलिक की डिलीवरी के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार बेटी के जन्म से सबी बहुत ज्यादा खुश है।

whatsapp-group

Armaan Malik And Payal Malik

google news

पूरे परिवार का कहना है कि घर में पहले से दो-दो बेटे थे, इसलिए शुरू से सपना था कि काश एक बेटी हो जाए। फाइनली यह सपना पूरा हो गया। बता दे पायल मलिक की पहली प्रेग्नेंसी से भी उनको एक बेटा चिरायू ही था। पायल मालिक अब तक कई ब्लॉक में यह कह चुकी है कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी हो, ताकि चीकू को राखी बांधने के लिए बहन मिल सके। इसके लिए उन्होंने दुआएं भी की है और आखिरकार उनकी दुआ रंग लाई और मलिक फैमिली में फाइनली एक बच्ची का जन्म हुआ।

ये भी पढ़ें- Armaan Malik फिर बने पिता, दूसरी पत्नी Kritika Malik बनीं मां, पहली पत्नी भी जल्द बनेगी दुबारा मां

Armaan Malik And Payal Malik

बेटी के जन्म की खुशी से कूदने लगे थे अरमान मलिक

पायल मालिक की डिलीवरी के बाद जैसे ही अरमान मालिक को पता चला की घर में नन्ही बेटी आई है, तो वह खुशी से कूदने लगे और चिल्लाने लगे। अरमान मलिक ने बताया कि यह सुनने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। पायल की डिलीवरी के वक्त पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद था। साथ ही ऑफिस की टीम भी वहां पर थी। सबने अरमान और पायल को दुबारा पिता बनने पर बधाई दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles