पिता के निधन के बाद मां के गहने बेच कर बनवाया बेटे का पोर्टफोलियो, ऐसे बने टीवी के टॉप स्टार

Arjun Bijlani: टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपनी मेहनत के दम पर खड़ी की है। इनमें से एक नाम अर्जुन बिजलानी का भी है। अर्जुन बिजलानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो ना ही उनकी कोई पहचान थी और ना ही उनके पास पैसा था। इस दौरान उनके इस कामयाबी के सफर में सबसे ज्यादा साथ उनकी मां ने निभाया। उन्होंने अपनी मां ने अपने गहने बेचकर आपना पहला पोर्टफोलियो बनवाया था। अर्जुन बिजलानी आज भी उन मुश्किलों भरे दिनों को याद कर अपनी मां का धन्यवाद करते हैं।

19 साल की उम्र में हो गया था पिता का निधन 

अर्जुन बिजलानी इन दिनों सनी लियोन के साथ MTV Splitsvilla 14 को होस्ट कर रहे हैं। अर्जुन को कामयाबी के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में अपने इन मुश्किलों भरे दिन का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि- कैसे जब 19 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया। परिवार पूरी तरह से कर्ज में डूबा हुआ था। ऐसे हालातों में भी मां ने हिम्मत नहीं हारी और कर्ज चुकाने के लिए अर्जुन भी अपनी मां और छोटे के साथ परिवार के बिजनेस की देखभाल करने लगे।

मां से मांगा अपने लिए 2 साल का समय

अर्जुन बिजलानी ने आगे बताया कि वह पिता के जाने के बाद परिवार के बिजनेस को तो संभालने लगे, लेकिन उनके दिल में हमेशा से ही एक्टर बनने की चाह थी। ऐसे में उन्होंने अपनी मां से 2 साल का समय मांगा था कि इतने समय में वह ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दे सके और खुद को साबित करते सके। इसके बाद उन्होंने लगातार ऑडिशन देना शुरू किया। लंबे समय तक ऑडिशन देने के बाद भी कोई काम नहीं मिला।

पोर्टफोलियो के लिए बेट दिए मां के गहने

इसके बाद अपना पोर्टफोलियो बनवाने के बारे में सोचा। उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे… इसलिए मैंने अपना पहला पोर्टफोलियो बनवाने के लिए मां के गहने बेच दिए। इसमें लगभग 80,000 रुपए का खर्च आया। इसके बाद कड़ी मेहनत करके एक बार फिर ऑडिशन का दौर शुरू किया। तब मां की दुआ से पोर्टफोलियो बनने के बाद पहला प्रिंट विज्ञापन मिला। इस विज्ञापन के जरिए उन्होंने 1000 रुपए कमाए जिसमें से 250 कोऑर्डिनेटर को दे दिए।

whatsapp channel

google news

 

अर्जुन आज भी अपने उन दिनों को याद करते हैं। अर्जुन ने कहा- मुझे याद है मेरा पहला चेक 750 रुपए का था। मैं उन पैसों से अपनी मां के लिए खाना लेकर गया था, क्योंकि यह मेरी पहली सैलरी थी। इसके बारे में सोच कर आज भी मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं।

टॉप सीरियल से वेब सीरिज तक अर्जुन बिजलानी के जलवे

आज अर्जुन बिजलानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अब तक वह टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरहिट सीरियल से लेकर सुपरहिट शो के टीवी होस्ट कर चुके हैं। अर्जुन बिजलानी के टॉप सीरियल में इश्क में मरजांवा, नागिन, परदेस में है मेरा दिल, मिले जब हम तुम जैसे कई टॉप सीरियल शामिल है। इसके अलावा अर्जुन ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है।

Share on