क्या एक बार फिर से सातवें आसमान पर पहुंचेगी प्याज का रेट? केंद्र सरकार के फैसले ने बढ़ाई चिंता

Onion Export Permission: देश में कुछ समय से प्याज के दाम स्थिर थे और लहसुन के रेट लोगों को रुला रही थी. लेकिन पिछले कुछ हफ्ते से देखा जाए तो प्याज के रेट में बढ़ोतरी होने लगी है. पहले प्याज 16 से ₹24 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था लेकिन अब प्याज 17 से ₹27 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने एक फैसला लिया है जिसके वजह से प्याज के रेट बढ़ रहे हैं. आशंका है कि आने वाले समय में प्याज के रेट में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.

केंद्र सरकार ने दिया 64400 टन ब्याज के निर्यात को मंजूरी(Onion Export Permission)

भारत सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट को एक बार फिर से मंजूरी दे दी है. सरकार के द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के जरिए संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में 64400 टन ब्याज के निर्यात को मंजूरी दिया गया है. सरकार के इस फैसले के अंतर्गत 50000 टन प्याज को बांग्लादेश में निर्यात किया जाएगा वहीं 14400 टन प्याज को यूएई में भेजा जाएगा.

DGFT के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें जानकारी दिया गया है कि यूएई के लिए 14400 तन ब्याज के एक्सपोर्ट को मंजूरी दिया गया है और इसमें से हर तिमाही में नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के जरिए 3600 तन प्याज का एक्सपोर्ट किया जाएगा.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

लगातार बढ़ते प्याज के दर को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात को रोक दिया था. दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के लिए प्याज के निर्यात को रोका गया था. हालांकि एक बार फिर से प्याज के निर्यात को मंजूरी दे दिया गया है. फरवरी में सरकार के द्वारा पड़ोसी देश बांग्लादेश श्रीलंका नेपाल और भूटान में प्याज के निर्यात को मंजरी दिया गया था और उम्मीद है कि एक बार फिर से प्याज के रेट बढ़ जाए.

Share on