“बचपन का प्यार” फेम सहदेव एक और गाने के साथ आ गए हैं. उनका एक और गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सहदेव MONEY HEIST के गाने BELLA CIAO को गाते हुए सुनाई दे रहे हैं. सहदेव ने सबसे पहले “बचपन का प्यार” गाना गाया था. यह गाना उन्होंने छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव में अपने स्कूल के फंक्शन में गाया था. जिसे उनके टीचर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
View this post on Instagram
सहदेव के गाए हुए गाने बचपन का प्यार पर बादशाह और आस्था गिल ने रीमेक सोंग भी बनाया. इस रीमेक सोंग को भी मिलियंस व्यूज मिलें. इसके साथ ही कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने रील्स बनाकर इस गाने को और ज्यादा पोपुलर कर दिया. और अब सहदेव इस नए और बेहद प्रसिद्ध गाने में भी गाते हुए दिख रहे हैं.
अपने नए वीडियो में सहदेव BELLA CIAO,BELLA CIAO गाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना जमकर वायरल होने लगा है. लोग सहदेव को इस नए अवतार में गाते हुए देखकर काफी खुश हो रहे हैं. इस नए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.