Social Media पर छाये अमृतसर के समोसे वाले अंकल, कीमत उड़ा देगी आपके होश

भारत के हर हिस्से में एक अलग और प्रेरणादाई कहानी (India inspirational Story) बसी हुई है। ऐसे में बात पंजाब के अमृतसर की करें, तो अमृतसर का ख्याल आते ही दिमाग में सबसे पहले अमृतसरी नान, छोले-कुलचे, लस्सी, दही-भल्ले जैसे लजीज पंजाबी खाने दिमाग में आते हैं और मुंह में पानी आ जाता है। पंजाब के पारंपरिक खाने से लेकर हर डिश की चर्चा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में होती है। पंजाब (Panjab) का अमृतसर (Amritsar) अपने स्वादिष्ट खाने के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है। इस शहर की हर गली, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर एक अलग ही स्पेशल स्वाद की कहानी (Amritsar Samosa Vendor story) बताता है।

credit -mrsinghfoodhunter

 

अमृतसर के समोसे वाले अंकल हुए वायरल

ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए अमृतसर के समोसे वाले अंकल जी (Amritsar Samosa Vendor) काफी ट्रेंड कर रहे हैं। खास बात इनके समोसे का स्वाद और उसकी कीमत है। अमृतसर के समोसे वाले अंकल 75 साल के हैं। यही के एक महान सिंह रोड पर समोसे की दुकान चलाते हैं। इस दुकान के समोसे इतने स्वादिष्ट हैं कि एक बार इसका स्वाद चखने के बाद उसे भूलना मुश्किल है।

 

whatsapp channel

google news

 

खास बात यह है कि इस समोसे की कीमत ढाई रुपए है। इंस्टाग्राम पर इस बुजुर्ग समोसे वाले अंकल का एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चाओं में है। बता दें यह वीडियो 1 लाख 71 हजार के व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है, जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है।

वायरल वीडियो में बुजुर्ग अंकल हाथों में एक समोसा लिए उसे बनाते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी छोटी सी दुकान में ये अंकल खुद समोसे बनाते हैं और खुद ही लजीज चटनी के साथ उसे परोसते भी है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में इन अंकल के स्वादिष्ट समोसे को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आ गया है और ज्यादातर लोगों ने समोसे की कीमत को लेकर हैरानगी भी जताई है।

Also Read:  Viral Video: किंग कोबरा संग प्यार करता दिखा पिल्ला, Kiss कर लगा लिपटने, दिल जीत लेगा यह वायरल वीडियो

Amritsar Samosa Vendor

बता दें इस समोसे का स्वाद चखने यहां लोगों का हर दिन लंबा तांता लगता है। वही वीडियो पर कमेंट करते हुए इसकी कीमत को लेकर एक यूजर ने कहा- ढाई रुपए में समोसा सिर्फ अमृतसर में ही मिल सकता है। बता दें इससे पहले दिल्ली में बाबा के ढाबे ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह से सुर्खियां बटोरी थी और रात ढाबे का नाम टॉप ट्रेंड करने लगा था।

Share on