Ambier N8 कर देगी Ola s1 Air की छुट्टी, कम दाम मे दे रहा ज्यादा रेंज-फिचर; देखें दोनों की तुलना

Ambir N8 VS Ola S1 Air: मार्केट में लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट का रुख कर रही है। इस कड़ी में जहां बीते 1 साल में तमाम इलेक्ट्रिक दोे-पहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर मार्केट में धमाल मचा दिया है, तो वहीं इस कड़ी में ओला इलेक्ट्रिक बीते 9 महीने से हाईएस्ट सेलिंग के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं अब ओला इलेक्ट्रिक को पहले पायदान से हिलाने Ambier N8 का इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहा है। Ambier कंपनी ने ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च से पहले ही चुनौती दे दी है। ऐसे में आइए हम आपको इन दोनों Ambir N8 और Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इनकी माइलेज और इनकी रेंज तक के अंतर (Ambir N8 VS Ola S1 Air) के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Ambier N8 की कीमत

सबसे पहले बात इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Enigma के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8 की कीमत की बात करते हैं। बता दे कंपनी इसे 84,999 रुपए की एक्स शोरुम कीमत के साथ बाजार में लॉन्च करेगी। ये सिंगल चार्ज पर आपकों 200 Km की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। बता दे इस Ambier N8 में आपकों 63V 60AH का बैटरी पैक दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपकों 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस मिलता है। ऑल ओवर ये अपने बजट के हिसाब से बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Ambier N8 की टॉप स्पीड और बैटरी रेंज

अब बात Ambier N8 के फीचर्स की करे तो बता दे इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ-साथ टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप भी जैसे जरूरी फीचर भी दिये गए हैं। साथ ही इस दमदार स्कूटर में मोबाइल कनेक्टर के अलावा डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिए गए हैं। Ambier N8 स्कूटर का कुल वजन 220 किलो है और यह 50 kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। Ambier N8 को फूल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। साथ ही इसमें फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है। इस स्कूटर में आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिस्क ब्रेक टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है।

Ola S1 Air की कीमत और खासियत क्या है

वहीं अब बात ओला के Ola S1 Air स्कूटर की करें, तो बता दे कि इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 85 Kmph की है। साथ ही ये Ola S1 Air स्कूटर फुल चार्ज होने पर 87 Km की रेंज देने में सक्षम है। इसकी खास बात ये है कि ये 4.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। बता दे Ola S1 Air का कुल वजन 99 kg है और इसकी कीमत 1,21,042 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

Ola S1 Air के फीचर्स

अब Ola S1 Air के फीचर की बात करें तो बता दे कि ये स्कूटर 4.3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्कूटर में 2700 W की पावर और इसकी सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm की रखी गई है। बता दे ओला कंपनी ने Ola S1 Air को कुल 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। साथ ही इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लैट फुटबोर्ड भी दिया गया है। साथ ही Ola S1 Air में आपकों टीएफटी स्क्रीन, म्यूजिक प्लेबैक रिमोट बूट लॉक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, राइडिंग मोड्स, प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस, ओटीए अपडेट्स और नेविगेशन जैसे जरुरी फीचर्स भी दिये गए है

ये भी पढ़ें- ओला को चूना लगाने आ रहा होंडा का एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ बेस्ट होंगे इसके फीचर; देखें डिटेल

Kavita Tiwari