रात को भी बिहार में खुले रहेंगे सभी बैंक! वित्‍त विभाग ने रिजर्व बैंक को चिट्ठी लिख कही ये बात

बिहार के सभी बैंक शाखाओं को लेकर सरकार ने एक अहम निर्णय लिया है। यह निर्णय आम जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण और कारगर हैं। दरअसल नीतीश सरकार ने हर बैंक शाखाओं को देर रात तक खोलने का निर्देश दिया है। इनमें सब से खास बात यह है कि सरकार ने यह फैसला केवल एक दिन के लिए लिया है। सरकार की ओर से रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निर्देशक को इस संबंध में एक पत्र लिखा गया है।

वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के कारण सरकार के सभी विभागों पर दिए गए राशियों को खर्च करने का बेहद दबाव रहता है। साथ ही इस महीने के आखिरी चार दिनों में बैंक बन्द रहने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है। आपको बता दें की इस महीने 27 मार्च से लेकर 31 मार्च तक बैंक बन्द रहेंगे, ऐसे में सभी सरकारी विभागों को अपने हिसाब किताब में मुश्किलें आ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपनी सहूलियत के हिसाब से यह फैसला लिया है।

रिज़र्व बैंक से बिहार के वित्त विभाग ने यह अनुरोध किया है कि राज्य में मौजूद सभी बैंक शाखाओं को इस महीने के 31 तारीख को देर रात तक खोला जाए। वित्त विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन राजस्व संग्रह के नजर से बेहद महत्वपूर्ण होता है और इन्ही आखिरी दिनों में बैंकों के जरिये बड़ी संख्यां में करों का भुगतान किया जाता है ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि 31 मार्च को सारे बैंक शाखाएं को देर रात तक खोला जाए।

कोरोना को लेकर किया सजग

जिस तरह कोरोना का संकट एक बार फिर से मंडरा रहा है उसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने भीड़ ना होने को लकेर बैंकों में अधिक काउंटर खोलने का भी फैसला किया है। वित्त विभाग की ओर से लिखे गए पत्र में ये कहा गया है कि 31 मार्च को बैंक खुलने के बाद हर दो घण्टे पर चेक और ड्राफ्ट के क्लीयरेंस की सुविधा दी जाएगी। साथ ही ऑनलाइन और इ-पेमेंट को लेकर भी दो दो घंटे के बीच में बैंक स्टेटमेंट देने की व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on