Friday, June 9, 2023

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर जरुर करे ये काम, मनोकामना पूरी करने का है एकमात्र दिन!

Akshaya Tritiya 2023 Special puja And Time: हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला अक्षय तृतीया का त्योहार इस साल 22 मार्च को मनाया जाएगा। बता दे अक्षय तृतीया इस बार शनिवार को पड़ रही है, ऐसे में इस अक्षय तृतीया अगर आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताएं कि आखिर अक्षय तृतीया की पूजा कैसे करनी चाहिए? क्या है शुभ मुहूर्त और कैसे आप अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास काम कर अपनी हर मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं।

Akshaya Tritiya

क्या है अक्षय तृतीया की कहानी?

हिंदू संस्कृति में अक्षय तृतीया के दिन को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। वही इस दिन भगवान बद्रीनाथ के कपाट और वृंदावन के बांके बिहारी के चरण दर्शन भी भक्तजन कर सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको अक्षय तृतीया के दिन कैसे पूजा करनी चाहिए और कौन से शुभ कार्यों को करना बेहद जरूरी होता है… ये सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया कब है, गलती से भी इस दिन न करें ये 8 गलतियां, वर्ना नाराज हो जायेगी माता लक्ष्मी

whatsapp-group

google news

अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें विष्णु भगवान की पूजा

बता दे अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करना शुभ होता है। पूजा करते समय इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने से पूरा साल घर में सुख शांति और समृद्धि का वास रहता है।

अक्षय तृतीया को शुरू करें अपना नया बिजनेस

ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही अपना नया व्यापार शुरू करना चाहिए। अक्षय तृतीया का दिन आपको तरक्की के साथ-साथ आपके बदलते वक्त का यादगार पल आपकों हमेशा याद रहेंगे। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन अपने नए घर में प्रवेश करना भी बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन नए घर में प्रवेश करने से खुशहाली भी साथ प्रवेश करती है।

इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन अपने घर की तिजोरी में एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर रखना भी बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें तर्पण

इसके साथ ही यह भी जान ले कि अक्षय तृतीया के दिन तर्पण करना और तीर्थ स्थान पर जाना भी बेहद शुभ होता है। इससे आपको उस साल भर का फायदा मिलता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles