VIDEO: कुछ अच्छा करने गए Akshay Kumar से हो गया ये बुरा काम ! लोग जमकर कर रहे ट्रोल

मशहूर कारोबारी साइरस मिस्ट्री के निधन (Cyrus Mistry Death) के बाद से सीट बेल्ट (Seat Belt Rule) के चलते होने वाले कार हादसे को लेकर सरकार कई अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में मशहूर हस्तियों से लेकर कई सरकारी नुमाइंदे लोगों को रोड सेफ्टी नियमों के बारे में बता रहे हैं। इस सिलसिले में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक विज्ञापन भी सोशल मीडिया (Akshay Kumar Troll On Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार में एयर बैग का महत्व बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब अक्षय कुमार को लोगों को कार सेफ्टी (Akshay Kumar Car Safety Rule Add) के यह नियम बताना भारी पड़ता नजर आ रहा है।

वायरल हुआ अक्षय कुमार का कार ऐड

यह बात तो सभी जानते हैं कि इन दिनों सरकार लोगों को 6 एयरबैक्स को लेकर लगातार जागरूक कर रही है। इस कड़ी में सरकार ने लोगों के बीच हर घर तक यह जागरूकता पंहुचाने के लिए अक्षय कुमार के साथ टीवीएस ऐड जारी किया है। अक्षय कुमार का यह विज्ञापन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया की ओर से जारी किया गया है। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।

साथ ही वीडियो में दुल्हन की विदाई का दृश्य भी दिखाया गया है, जिसमें पिता द्वारा गिफ्ट में दी गई कार के अंदर बैठी दुल्हन की विदाई हो रही है। बेटी को देखकर पिता भावुक हो रहे हैं, कि तभी अक्षय कुमार कार में बैठी दुल्हन के पास जाकर कहते हैं- ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे, तो रोना तो आएगा ही… फिर वह बेटी के पिता से कहते हैं इस गाड़ी में 6 एयर बैग नहीं है, ऐसे में बैठी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी… इसके बाद पिता उसे 6 एयर बैग वाली गाड़ी गिफ्ट में देते है…इसके बाद कार के अंदर बैठी दुल्हन की विदाई मुस्कुराते हुए होती है। इस दौरान विज्ञापन में ग्राफिक की मदद से कार में 6 एयर बैग की इंर्पोटेंस को भी दिखाया गया है।

whatsapp channel

google news

 

नीतीन गड़करी ने शेयर किया अक्षय का वीडियो

इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा भी साझा किया गया है। नितिन गडकरी ने इसे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 6 एयर बैग वाली गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाए… गडकरी ने जैसे ही यह ट्वीट किया लोगों ने इस पर अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों की बात को तवज्जो दी और इस पर गौर करने की सलाह को मानने की बात कही, तो वहीं कुछ लोगों ने इस विज्ञापन का जमकर विरोध किया। इतना ही नहीं इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद लोगों ने अक्षय कुमार पर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के मामले में घिरे अक्षय कुमार

अगला वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही टि्वटर पर अक्षय कुमार के इस वीडियो के कंटेंट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस दौरान किसी ने कहा है कि आप दहेज को बढ़ावा दे रहे हैं, तो किसी ने कहा है कि- क्यों हम और आप नॉर्थ इंडिया में बेटियों के मां-बाप पर बोझ बढ़ा रहे हैं। इस एयर बैग की ऐड को बनाने के लिए कोई और तरीका भी हो सकता था। यह स्क्रिप्ट गलत है… तो वहीं कुछ लोगों ने कहां है कि- आप इस ऐड के जरिए यह बता रहे हैं कि एक पिता पर उसकी बेटी दहेज के चलते कितना बड़ा बोझ होती है।

Share on