गिरफ्तार करने मुंबई पहुंची पुलिस को चकमा दे हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची अक्षरा सिंह, जाने वजह

Akshara Singh Bail: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओ में गिनी जाने वाली अक्षरा सिंह हर दिन किसी न किसी वजह से खबरों के गलियारों में छाई रहती है। अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपने वीडियो और फोटोस के जरिए काफी लाइमलाइट बटोरती है। वहीं इन दिनों अक्षरा सिंह को लेकर एक नई खबर चर्चाओं में है, जिसके मुताबिक अक्षरा सिंह के पट्टा के आवास पर सरकारी नोटिस चस्पा किया गया है और उन्हें इस मामले में अदालत में हाजिर होने के लिए भी कहा गया है। इस खबर के सामने आने के बाद अक्षरा सिंह के फैंस परेशान हो गए हैं और इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि- क्या अक्षरा सिंह किसी मुसीबत में है?

अक्षरा सिंह को मिली जमानत

वहीं इस मामले में कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद अक्षरा सिंह सोमवार को चोरी-चुपके हाजीपुर कोर्ट पहुंची है, जहां कोर्ट के सामने पेश होने के बाद उन्हें जमानती धाराओं को ध्यान में रखते हुए अदालत की ओर से राहत मिल गई है। साथ ही कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी है।

ऐसे में बात इस पूरे मामले की करें तो बता दें कि 10 नवंबर को वैशाली जिले के अंदर पड़ने वाले लालगंज थाना की पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया था, जिसे लेकर अक्षरा की ओर से कहा गया था कि- वह अपराधी नहीं है और ना ही कहीं भागी है… हां उनको इस केस की ज्यादा जानकारी नहीं थी।

गिरफ्तार करने मुंबई पहुंची पुलिस

अक्षरा सिंह के पटना के घर पर लगाए गए इस नोटिस के बाद पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मुंबई भी पहुंची थी, लेकिन इन सबके बीच अक्षरा सिंह सोमवार को चुपचाप बिना किसी शोर-शराबे के हाजीपुर सिविल कोर्ट में खुद पेश हो गई, जहां उन्हें जमानत भी मिल गई। ऐसे में इन सबके बीच उन्हें गिरफ्तार करने मुबंई आ रही पटना की पुलिस को आधे रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा।

whatsapp channel

google news

 

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कोरोना काल का है जब पूरे देश में कोरोना को लेकर पाबंदी लगी थी, तब वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें अक्षरा सिंह ने परफॉर्मेंस दी थी। यहां इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने फायरिंग भी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद अक्षरा सिंह और कई अन्य के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसमें अक्षरा सिंह ने अब तक जमानत नहीं ली थी लेकिन अब उन्हें जमानत मिल गई है।

Share on