Sunday, May 28, 2023

कंगना के बाद अब सोनू सूद पर BMC ने दर्ज कराया केस, क्या इनकी भी टूटेगी होटल?

प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद अपने नेक दिल के लिए जाने जाते हैं। कोरोना महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई लोगों की मदद की। लेकिन अब हाल ही में सोनू सूद की मुसीबतें बढ़ गई हैं। दरअसल सोनू सूद के खिलाफ BMC ने एक्शन लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। जिससे एक्टर की मुसीबतें अब बढ़ गई हैं।

बीएमसी ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में ये लिखित शिकायत दर्ज करवाई। BMC ने 04 जनवरी को यह शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने जूही के एबी नायर रोड पर स्थित अपनी शक्ति सागर नामक इमारत 6 मंजिला आवासीय इमारत को होटल में बदल दिया। इसी को लेकर एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने जुहू पुलिस को महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन अधिनियम के तहत अपराध का संज्ञान लेने के लिए कहा।

नियमों के मुताबिक, शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल उद्देश्य से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि किसी भी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी को कमर्शियल बिल्डिंग में तब्दील करने के लिए आपको लोकल अथॉरिटी से कमर्शियल कन्वर्जन लेना पड़ता है।अभिनेता पर BMC ने इमारत के हिस्से को बढ़ाने बदलाव करने और इस्तेमाल में बदलाव करने का आरोप लगाया है। बीएमसी का कहना है कि “सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण करते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर लिया है इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी तकनीकी मंजूरी भी हासिल नहीं की”।

सोनू सूद ने इस मामले पर कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू सूद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अथॉरिटी से चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।आपको बता दें कि सोनू सूद पिछले लंबे समय से चर्चा में हैं। कोरोना काल में उन्होंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की। उन्होंने महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया तो वहीं विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने में भी मदद की। इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों तो रोजगार दिलवाया तो कुछ के इलाज में भी मदद की

whatsapp-group

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,782FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles