1000 Rupees Note: 2000 नोट बंद होने के बाद वापस आएगा 1000 का नोट? रिजर्व बैंक ने दिया बड़ा बयान

1000 Rupees Note: 8 नवंबर 2016 का दिन भारतीयों को जरूर याद होगा। याद होगा रात 8:00 बजे का वह पल जब 500 और 1000 रुपए को के नोट को बंद करने का ऐलान किया गया था। इस ऐलान के बाद देश में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए थे। करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से वही ऐलान किया और इस बार ₹2000 नोट बंद करने की बात कही। अब सुनने में ऐसा आ रहा है कि₹2000 के नोट बंद करने के बाद 1000 रुपए के नोट को दोबारा वापस लाया जा रहा है, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं। इन चर्चा के बीच रिजर्व बैंक ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है। आईए जानते हैं-

दरअसल रिजर्व बैंक ने ₹2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है। 30 सितंबर 2023 तक की 2000 के नोट को बदलने की आखिरी डेड लाइन थी।  इस डेडलाइन तक 87 फीसदी 2000 रुपए के नोट की बैंकों में वापसी हो चुकी है लेकिन अब भी 10 हजार करोड रुपए के 2000 नोट वापस नहीं आए ।हैं हालांकि अब इनकी वैलिडिटी समाप्त हो गई है। इसका मतलब जिनके पास भी अब 2000 के नोट हैं उसका लेनदेन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

कब आएगा 1000 का नोट

सोशल मीडिया पर ₹1000 की नोट की वापसी को लेकर का काफी चर्चे हो रहे हैं। तमाम यूजर  इसके वापसी को लेकर अनुमान कर रहे हैं। कई ने तो यह भी दावे कर डाली की 2000 की नोट बंद होने के बाद जल्द ₹1000 की करेंसी सिस्टम में वापस आने वाली है। पर इन सब के बीच रिजर्व बैंक ने इस मुद्दे पर अपना रूप साफ कर दिया है।

रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब देते हुए ऐसा कहा है कि ₹1000 के नोट को दोबारा लाने का कोई भी प्लान नहीं है ना ही इसे लेकर भविष्य में कोई योजना है। इसके बाद₹1000 के नोट की वापसी को लेकर सारी उम्मीद धारासाही हो गई।आरबीआई के बयान के मुताबिक अब ₹1000 के नोट को पुन वापसी को लेकर कोई भी कोई चांस नहीं है।

ये भी पढ़ें- साधारण हवा या नाइट्रोजन गैस? जानें किस मौसम में टायर मे कौन सी हवा भरवाना रहता है बेस्ट

Manish Kumar