Aadhaar Update: अब आधार में होगी जन्म से मृत्यु तक की जानकारी, क्या है UIDAI का ये नया प्लान

आधार कार्ड (Aadhaar card) आज हर व्यक्ति के जीवन का एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज (Aadhaar Card Update) बन गया है, जिसके बिना कोई भी सरकारी बैंकिंग से जुड़ा या शिक्षा से जुड़ा कोई भी काम नहीं हो सकता। इतना ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में भी काम करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड हर काम के लिए एक जरूरी आधार बन गया है। ऐसे में आधार से जुड़ी हर जानकारी को जानना और अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Latest Update) करना हर किसी के लिए सबसे अहम बन गया है।

आधार कार्ड में आया नया अपडेट

Unique identification authority of India की ओर से आधार कार्ड को लेकर समय-समय पर अलग-अलग तरह के अपडेट जारी किए जाते हैं। इस कड़ी में अब यूआईडीएआई आधार कार्ड के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए एक नया प्लान तैयार किया है, जिसके मुताबिक आधार कार्ड में जन्म से लेकर मृत्यु तक के डाटा को जोड़ने का फैसला किया है।

जन्म से लेकर मृत्यु तक होगा आधार में अपडेट

गौरतलब है कि इस बार आधार कार्ड के नए अपडेट के मामले में यूआईडीएआई (UIDAI) ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत आधार से जन्म और मृत्यु के डाटा को जोड़ना अब जरूरी होगा। इतना ही नहीं इसके तहत अब नए शिशु को अस्थाई आधार नंबर भी जारी किया जाएगा और बाद में उसके बायोमैट्रिक डाटा के साथ उसे अपडेट कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं मृत्यु होने के बाद मृत्यु के पंजीकरण का रिकॉर्ड भी आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि इन नंबर का किसी भी तरह से फर्जीवाड़े के लिए दुरुपयोग ना किया जा सके, यानी आधार नंबर अब हर व्यक्ति की मौत के आंकड़ों के साथ जोड़ा जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

Aadhaar card update

जन्म के साथ बच्चे के मिलेगा अपना आधार नंबर

UIDAI द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक जन्म के साथ ही बच्चे को एक टेंपरेरी आधार नंबर (Temporary Aadhaar number) अलॉट करने के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे और परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही इसके जरिये कोई भी सरकारी योजना के लाभ से वंचित ना रहे।

इसके अलावा आधार में अब मृत्यु के डाटा को अपडेट किया जायेगा। इसके पीछे का कारण फर्जीवाड़े को रोकना है। दरअसल मृत्यु के डाटा से आधार को जोड़ने से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के दुरूपयोग को भी रोका जा सकेगा। मौजूदा समय में इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें लाभार्थी की मौत के बाद भी उसके आधार का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए अब जल्द ही तो पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किए जाएंगे।

Aadhaar card update

क्या होता है जीरो आधार

UIDAI की ओर से ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह नया प्लान बनाया गया है, जिसके मुताबिक जीरो आधार नंबर के अलॉट करने की योजना पर काम चल रहा है। इससे फर्जी आधार नंबर जनरेट नहीं हो सकेगा। यानी किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सकेगा। इसके तहत एक व्यक्ति को एक से ज्यादा आधार नंबर ब्लॉक नहीं किए जाएंगे। आधार नंबर ऐसे लोगों को दिया जाएगा, जिनके पास जन्म निवास या आय का कोई प्रमाण नहीं होगा। ऐसे व्यक्ति को आधार इंट्रोड्यूसर वेरीफाई इलेक्ट्रॉनिक साइंस के जरिए आधार इकोसिस्टम से इंटरव्यू कराएगा।

Share on