बिहार में कई बार पकड़ौआ बियाह की खबर सुनने को मिलती है। एक ऐसी पकड़ौआ यानी जबरन विवाह करने की खबर सामने आई है। जमुई जिले के सदर अनुमंडल के खैरा थाना इलाके के दाबिल गांव के एक युवक का अगवा कर उसकी जबरन शादी कर दी गई। युवक अमित कुमार के घरवालों के शिकायत के बाद खैरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव के एक घर से बरामद किया। पुलिस के पहुंचने तक पकड़ौआ बियाह संपन्न हो चुका था।
युवक किसी घटना के डर से अभी रिश्तेदार के यहां है। युवक और उसके परिवार वाले उस लड़की को रखने को तैयार नहीं हैं, जिससे जबरदस्ती शादी कर दी गई है। यह मामला बीते 24 मई का है, जब युवक अमित कुमार सिंह को उसके ही गांव के एक युवक ने धोखे से पड़ोस के गांव में ले जाने के लिए मनाया। आरोपी युवक अमित को स्कॉर्पियो में बैठाकर शेखपुरा जिले के एकहरा गांव लेकर गया था।
अमित के पिता किशोरी सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली तब वो पुलिस के पास पहुंचे। खैरा पुलिस शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव के अनिल सिंह के घर पहुंची और वहां से अमित को बरामद किया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक की जबरन शादी करवा दी गई थी। आपको बता दे कि बिहार में ऐसे शादी के मामले बार बार देखने को मिल जाते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024