सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है। अभिनेता निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ अपनी अगली DNS की शूटिंग का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेता घनी दाढ़ी और मैले- कुचैले फटे कपड़े पहने हुए किसी भिखारी की तरह लग रहे हैं। देख कर उन्हें कोई नहीं पहचान रहा है हालांकि ऐसी खबर आ रही है कि उनकी फिल्म पर अभी रोक लगा दी गई है क्योंकि इससे भक्तों को आने में परेशानी हो रही है।
देखें VIDEO: –
#D51 #Dhanush sir New Movie shooting #tirupati 💥 @dhanushkraja 😻 Sir pic.twitter.com/kZ70rAWAXf
— DhanushFC (@Dhanush1FC) January 31, 2024
आपने पहचाना?
बता दें कि यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार धनुष का है। साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग के लिए तिरुपति में है। मंगलवार को धनुष ओलिपुरी घाट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इससे मंदिर जाने वाले वाहनों को पुलिस के द्वारा डायवर्ट किया गया जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इससे परेशान होकर भक्तों ने पुलिस से यह सवाल उठाया की फिल्म की शूटिंग की अनुमति कैसे दी गई जिससे भक्तों को परेशानी का सामना कर करना पड़ रहा है।
इस पर शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने फौरन पुलिस की फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग तिरुपति पहाड़ियों के तलहटी में होनी थी जिसके चलते कई वाहनों को दूसरे रास्ते में मोरना पड़ा। ऐसा भी सुनने में आया की फिल्म के ग्रुप मेंबर्स ने मंदिर में आए श्रृद्धाजंलियों को बाहर भेज दिया क्योंकि वहां गोविंदा राजा स्वामी मंदिर के बाहर शूटिंग होनी थी।
ये भी पढ़ें- RBI Paytm Ban: पेटीएम यूजर्स को बड़ा झटका,आरबीआई ने पेटीएम पर लगाया बैन, ग्राहकों का क्या होगा?
वही फिल्म के टीम के मुताबिक शूटिंग के दौरान थोड़ी दिक्कत हुई थी परंतु शूटिंग करने में कामयाबी हासिल हुई। यह झूठ है कि पुलिस ने फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दी है, बुधवार की सुबह-सुबह धनुष भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए तिरुमला पहुंचे। वे सफेद पंचा सेट पहने, अपने चारों ओर लाल और सोने की शॉल लपेटे हुए दिखे। फैन उनके साथतस्वीर लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखे। हालांकि तिरुपति का शेड्यूल अब पूरा हो चुका है अब देखना होगा कि आगे की शूटिंग कहां होती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024