Bihar News: बिहार की NDA सरकार का 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, जानें कब से शुरू हो सकता है बजट सत्र?

Bihar News: बिहार के बड़ा उलटफेर करते हुए एनडीए की नई सरकार बन चुकी है। हालकी इस बार भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही हैं। पर एक बार फिर से बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है। इस बार नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ गठबंधन करने सरकार बनाई है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि बिहार में बनी नई एनडीए सरकार की 12 फरवरी को विधान सभा में फ्लोर टेस्ट होगी।

हालांकि इस फ्लोर टेस्ट में सरकार को किसी भी तरह की परेशानी होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है क्योंकि सरकार बनाने के लिए एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत नजर आ रहे हैं। वहीं इस बीच एक और भी बड़ी खबर सामने आ रही है कि विधानमंडल का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो सकता है जो की 19 फरवरी तक चल सकता है।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में क्लर्क से लेकर असिस्टेंट तक के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आज से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक

वहीं बिहार के महाधिवक्ता नियुक्ति को लेकर भी अधिकार नीतीश कुमार को दे दिया गया है। बिहार मे नया महा अधिवक्ता कौन होगा इसका सिलेक्शन सीएम नीतीश कुमार ही करेंगे। हालांकि अभी निवर्तमान महा अधिवक्ता पीके शाही है। बता दें कि जब भी नई सरकार बनती है तो प्रदेश में महा अधिवक्ता को फिर से नियुक्ति की जाती है।

Bihar News: जानें कब से शुरू हो सकता है बजट सत्र?

इस बीच नई नवेली बनी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक आज संपन्न हुई है। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा विधान परिषद की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया। हालांकि अभी तक सत्र को लेकर कोई भी निर्धारित तिथि सामने नहीं आई है। ऐसे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बजट कर 15 फरवरी से चल सकता है।ऐसे पहले कहा जा रहा था कि बजट कर 5 फरवरी को होगा।

Manish Kumar