Bihar Politics: बिहार में होगा खेला ! सम्राट चौधरी को बीजेपी नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली; नीतीश-लालू की अहम बैठक

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 25 जनवरी 2024, 9:40 अपराह्न

Bihar Politics: ऐसी अटकलें सामने आ रही है कि नीतीश कुमार का एनडीए में फिर से वापसी होने वाला है इसी को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

Bihar Politics: बिहार में फिलहाल काफी ठंड पड़ रही है परंतु बिहार के राजनीति में इस ठंड में मानो गर्मी आ गई है, इसकी वजह सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख दल जदयू और राजद के बीच रिश्तों में आई खटास है। राजनीतिक गलियों से जो खबरें सामने आ रही है उसके अनुसार जल्द नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। वहीं भाजपा आला कमान इस बदलते हुए राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर घर आए हुए बैठे हैं।

इस बीच भाजपा बिहार नेतृत्व के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है वहीं नीतीश कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास पर ललन सिंह के अलावा कई नेता पहुंचे हैं. इसके अलावे राजद प्रमुख लालू यादव की मौजूदगी में राबड़ी आवास पर बड़े नेताओं की बैठक चल रही है जिसकी वजह से कुछ बड़ी राजनीतिक हलचल के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, मिलेगी मनचाही पोस्टिंग, नई तबादला नीति जल्द

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार गुरुवार की शाम सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मिलने के लिए ललन सिंह के अलावा संजय झा, विजय चौधरी और उमेश कुशवाहा पहुंचे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ इन नेताओं की अहम बैठक होनी है। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी राबड़ी आवास पर करीबी नेताओं को बुलाया है। के मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्ता वहां मौजूद है।  

Bihar Politics: एनडीए मे शामिल हो सकते हैं नितीश कुमार

बीजेपी ने बिहार के प्रभारी विनोद तावडे को भी चंडीगढ़ से दिल्ली बुला लिया है पटना से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष साम्राज्य चौधरी समेत कई सीनियर नेता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नोएडा से इन सबों की बैठक होनी है। ऐसी अटकलें सामने आ रही है कि नीतीश कुमार का एनडीए में फिर से वापसी होने वाला है इसी को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।

नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर किया हमला

दरअसल नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर परिवारवाद पर जमकर हमला किया था उन्होंने कहा था कर्पूरी ठाकुर कभी भी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया, उन्ही से प्रेरणा लेकर मैं भी अपने परिवार की किसी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ाया। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज तो लोग परिवारवाद को आगे बढ़ाने में लगे हैं। मैं राज्य के हित में काम करता रहूंगा, राज्य के हित के लिए जो भी करना होगा करेंगे।

रोहिणी आचार्य ने दिया जबाब

इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया X पर एक के बाद एक तीन पोस्ट किया, जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर पलटवार किया। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। सूत्रों की माने तो रोहिणी के पोस्ट पर नीतीश कुमार भड़क उठे। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर पूरी जानकारी मंगाई। इसके कुछ घंटे बाद ही रोहिणी की ओर से सारे ट्वीट डिलीट किए गए.

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।