Bihar Teacher News: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

Bihar Teacher News: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई की गई थी और इन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. इसके साथ ही शिक्षकों की अभी तक दी गई सैलरी वसूलने का आदेश दिया गया था. अब ऐसा ही कुछ बिहार के शिक्षकों के लिए होना है. बिहार शिक्षा विभाग 576 शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई कर सकता है. दरअसल यह सभी शिक्षक कई महीनो से स्कूल नहीं आ रहे हैं और यह सभी टीचर संबंधित स्कूलों में योगदान नहीं दिए हैं. इन सभी शिक्षकों के बर्खास्तगी पर तलवार लटका है.

बिहार शिक्षा विभाग के मॉनिटरिंग सेल ने रिपोर्ट जारी किया और इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में विभिन्न स्कूलों में तैनात 576 शिक्षक कई महीनो से विद्यालय से गायब है. वे स्कूल नहीं आ रहे हैं और इसे एक तरफ जहां पठन-पाठन का कार्य बाधित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार को वृत्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

इसको लेकर अब राज्य सरकार सख्त हो गई है. बिहार सरकार के द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मूड बनाया गया है. महीनो से गायब शिक्षकों को सस्पेंड करने का सरकार ने आदेश दिया है क्योंकि उनके वजह से बच्चों के पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है और छात्रों का भविष्य को लेकर तलवार लटका है।

मॉनिटरिंग सेल ने दिया रिपोर्ट (Bihar Teacher News)

बिहार शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग सेल के तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है. मॉनिटरिंग सेल के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार बिहार के विभिन्न स्कूलों से 576 शिक्षक गायब है. यह टीचर कई महीनो से स्कूल नहीं आ रहे हैं. अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है साथ ही इनकी सैलरी रोकने का आदेश दिया गया है.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  मुंगेर यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए देगा दुबारा मौका, इस दिन से फिर खुलेगा नामांकन पोर्टल! जाने डीटेल्स

Also Read: 5 हजार में बाइक तो 50 हजार में मिल रहा है कार, बिहार के इस जिले में हो रही गाड़ियों की नीलामी

बीएससी परीक्षा में हुई है बड़ा फर्जीवाडा

बिहार में अक्सर परीक्षा में कई तरह का घोटाला देखने को मिलता है. सूत्रों की माने तो BPSC की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा होने का आशंका है. कई जिलों से फर्जीवाड़ा होने की खबर सुनने में आ रही है और कई मुन्ना भाई गिरफ्तार हो चुके हैं.

Share on