सरकार ने किसानों से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. बता दे कि केंद्र सरकार ने यूरिया गोल्ड (Urea Gold) को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है. यूरिया गोल्ड सर्फर कोटेड यूरिया होता है जिसे केंद्र सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को लॉंच करने के लिए मुहर लगा दी। इसके साथ है किसानों तक यूरिया गोल्ड पहुंचने का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया। सल्फर कोटेड यूरिया को यूरिया गोल्ड के नाम से बाजार में बेचा जाएगा। इसकी 40 KG बैग की कीमत 266.50 रुपए होगी।
यूरिया गोल्ड को सरकार ने दी मंजूरी
मिली जानकारी के मुताबिक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने सभी उर्वरक निर्माण कंपनियों के को इस फैसले से जुड़े नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। जिसमें बताया गया है कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर की परत वाले यूरिया यूरिया गोल्ड को लॉन्च करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
Urea Gold की कीमत
जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके मुताबिक इसे 40 किलोग्राम के बैग में बेचा जाएगा। इसकी कीमत नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के बैग के बराबर ही होगी। नीम कोटेड यूरिया की बैग की एमआरपी जीएसटी सहित 266.50 है। दोनों की कीमत बराबर होने की वजह से किसानों को इसमें कोई भी अतिरिक्त भार नहीं होगा। साथ ही यूरिया गोल्ड पर्यावरण के अनुकूल रहेगा।
यूरिया गोल्ड किसानो को होगा डबल फायदा
सल्फर कोटेड यूरिया से खेतों की मिट्टी में काफी अच्छी बन जाएगी। पोषक तत्वों का पूरा लाभ मिलेगा। फसल की पैदावार भी बेहतर होगी और यह पर्यावरण के लिहाज से भी काफी लाभदायक है। बता दे की उड़िया गोल्ड को पिछले साल ही लाया गया था। इससे मिट्टी में सल्फर की कमी नहीं हो पाएगी। यूरिया गोल्ड से पौधों में नाइट्रोजन का बढ़िया संचार होगा। साथ ही यूरिया की खपत भी कम हो जाएगी। इससे किसानों को डबल फायदा होगा।
Also Read: एयरपोर्ट पर खड़े विमान को देना पड़ता है पार्किंग, 1 घंटे का चार्ज सुनकर उड़ जाएगा होश, जाने
देखे तो भारत में खेती योग भूमि धीरे-धीरे काम होते जा रही है, जिसमें यूरिया का अंधाधुंध इस्तेमाल एक बड़ी वजह है। वही सल्फरकेटेड उ यूरिया गोल्ड से नाइट्रोजन धीरे-धीरे निकलता है। इसमें हमिक एसिड मिले होने की वजह से इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। यह मौजूदा यरिया से बेहतर विकल्प है। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक 15 किलो यूरिया गोल्ड 20 किलो पारंपरिक यूरिया के बराबर फायदेमंद रहेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024