Cricketer Mukesh Kumar Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और बिहार के एकमात्र क्रिकेटर मुकेश कुमार की आज मंगलवार की रात शादी होने जा रही है। आज वे शादी के बंधन में बंद जाएंगे. यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी आज शादी होनी है। बिहार के क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी सारण के बनियापुर बिराई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ होने जा रही है। दिव्या सिंह आज से उनकी जीवन संगिनी बन जाएगी।
Cricketer Mukesh Kumar Wedding: आज शादी 4 दिसंबर बहुभोज
आज यानी की 28 नवंबर को रात में इन दोनों की शादी होगी। इसके बाद 4 दिसंबर को मुकेश कुमार के घर बहुभोज का आयोजन किया गया है। उनके दोस्तों का दावा है कि मुकेश कुमार के शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं। गोपालगंज से काफी संख्या में क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बाराती बनकर गोरखपुर के लिए पहुंच रहे हैं इनमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिकेटर दोस्त भी हैं।
पत्नी के साथ डांस करते नजर आए क्रिकेटर
वहीं मुकेश कुमार की हल्दी की रस्म का वीडियो भी सामने आया था जिसमें क्रिकेटर मुकेश कुमार व उनकी होने वाली पत्नी डांस करते दिख रही है। क्रिकेटर मुकेश कुमार अभी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं शादी में शामिल होने की वजह से इन्होंने बीच में ही T20 दौरा छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर मुकेश कुमार की होने वाली पत्नी है बला की खूबसूरत, जाने कौन है छपरा की दिव्या सिंह?
बता दे कि मुकेश कुमार गोपालगंज के सदर प्रखंड के ठाकुरपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय काशीनाथ सिंह को मालती देवी के पुत्र है। इनके पिता कोलकाता में टैक्सी चलाते थे। कड़ी मेहनत और लगन के चलते मुकेश कुमार ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।
कैसा है क्रिकेट करियर
मुकेश कुमार को पिछले साल आईपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने 5 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद मुकेश कुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चयन हुआ। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू T20 श्रृंखला में मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर दो विकेट लिए और टीम इंडिया को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- क्रिकेटर मुकेश कुमार का बिहार की लड़की पर आया दिल, चट की सगाई पट करेंगे ब्याह
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024