Xiaomi ने लांच किया दाढ़ी साफ करने वाली मशीन MIJIA Electric Shaver S302, जाने कीमत

Xiaomi Electric Shaver: दाढ़ी साफ करने में अब आपको परेशानी नहीं होगी क्योंकि शाओमी ने आपका काम आसान कर दिया है। जी हां Xiaomi के द्वारा MIJIA Electric Shaver S302 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को पिछले साल लॉन्च किए गए MIJIA Electric Shaver S600 के अपडेटेड वर्जन में पेश किया गया है। इसमें एक डबल रिंग आर्क ब्लेड और फूल रोटेटिंग फ्लोटिंग ब्लड हेड भी मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि यह चेहरे के हिसाब से काम करता है। यह रॉकर टाइप, सर्कुलर और डाउन फ्लोटिंग मूवमेंट को भी सपोर्ट करता है।

MIJIA Electric Shaver S302 price (Xiaomi Electric Shaver)

इसकी अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 219 युवान है, इंडियन रुपीस में बात करें तो इसकी कीमत 2504 रुपये है। आप चाहे तो इसको JD.com पर आसानी से खरीद सकते हैं। शाओमी ने अभी तक ग्लोबल उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दिए है।

MIJIA Electric Shaver S302 फीचर्स

इस इलैक्ट्रिक सेवर को एक बेहतर सेविंग के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। यह स्मूथ कोटिंग के साथ आता है। इसमें आपको क्विक वॉश डिजाइन दिया जाएगा जो की यूजर्स को 15 सेकंड में 85% तक सेविंग करने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- आ गया Mahindra का e-Alfa Super इलेक्ट्रिक ऑटो, 95 किलोमीटर की रेंज के साथ मिलेगा ये मजेदार फीचर

इस मशीन में आपको स्मार्ट ट्रांसमिशन और फूल एक्सीलरेशन गियर जैसे दो गियर उपलब्ध मिलेंगे। यूजर्स एक सेकंड के लिए स्विच बटन को दबाकर गियर के बीच स्विच कर सकते हैं। यह बेहतरीन तरीके से काम करता है।

Manish Kumar