AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप ने सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड, देखें वर्ल्ड कप इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत

World Cup Biggest Win: आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 का 24 वां मैच आज 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को एक बड़े अंतर से हराकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 399 रन बनाए और नीदरलैंड को जीतने के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम मात्र 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े अंतराल से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। यह लिए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे ज्यादा रन से हराने का रिकॉर्ड है। आइये जानते है वर्ल्ड कप इतिहास का 5 सबसे ज्यादा रन से हराने का रिकार्ड-

वर्ल्ड कप इतिहास की 4 अन्य सबसे बड़ी जीत की लिस्ट (World Cup Biggest Win)

  • वर्ल्ड कप की वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है। जब ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को  275 रनों से हराया था।
  • वर्ल्ड कप के तीसरे बड़े अंतर से हारने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। पार्ट ऑफ स्पेन में 2007 में भारत में बरमूडा को 257 रनों  के भारी अंतर से हराया था।
  • वही वर्ल्ड कप इतिहास के चौथी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर है। साउथ अफ्रीका ने 2015 के वर्ल्ड कप मे सिडनी में  वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर यह रिकॉर्ड दर्ज किया था।
  • वर्ल्ड कप इतिहास की पांचवें बड़ी जीत का भी रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ही है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में वर्ल्डकप मे  नामीबिया को 256 रनों से हराकर यह रिकॉर्ड बनाया था।

ये भी पढ़ें- Honda Activa Electric: 280 किलोमीटर की रेंज के साथ धूम मचाएगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; जाने कब होगी लॉंच

Manish Kumar