SBI बैंक भेज रहा अपने इन खास ग्राहकों को चॉकलेट, इसकी वजह जान चौक जायेंगे आप!

SBI Chocolate Scheme: देश भर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा है। खास बात यह है कि यह सरकारी बैंक है, इसलिए लोग इस पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। देश भर के तमाम हिस्सों में एसबीआई बैंक के यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। ऐसे में एसबीआई बैंक भी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की स्कीम और योजनाओं को चलता रहता है । देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक शाखा ने हाल ही में एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत वह अपने ग्राहकों को अब हर महीने चॉकलेट भेज रहा है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि भारतीय स्टेट बैंक किन ग्राहकों को चॉकलेट भेज रहा है और उसके पीछे की वजह क्या है? तो आइये हम आपको इसके पीछे की वजह और कारण दोनों ही बताते हैं?

किन चुनिंदा ग्राहकों को एसबीआई भेज रहा चॉकलेट(SBI Chocolate Scheme)?

भारतीय स्टेट बैंक अपने कुछ ग्राहकों को अब हर महीने चॉकलेट भेजने की एक अनोखी पहल की शुरुआत कर रहा है, जिसके तहत बैंक की ओर से उन ग्राहकों को हर महीने चॉकलेट दी जाएगी, जो समय पर अपना लोन चुकाएंगे। जी हां ऐसे ग्राहक जो हर महीने अपने लोन की किस्त यानी ईएमआई समय पर भरते हैं, ऐसे ग्राहकों को भारतीय बैंक की हर महीने चॉकलेट भेजेगा।

इन लोगों को भी चॉकलेट देगा बैंक

बता दे कि देश की सबसे बड़ी बैंक शाखा एसबीआई देश के तमाम हिस्सों में लोगों को लोन की सुविधा मुहैया कराती है। ऐसे में बैंक के मुताबिक कई लोग लोन लेने के बाद बैंक की ओर से की जाने वाली रिमाइंडर कॉल का जवाब नहीं देते हैं, इसी कारण बैंक ने लोन लेने वालों से समय पर ईएमआई का भुगतान करवाने का यह नया तरीका अपनाया है।

बता दे कि बैंक की इस नई पहल के तहत कर्जदारों से कर्ज वसूलने के लिए अब बैंक एक अनोखा कदम उठा रहा है, जिसके तहत उनके घर में बैंक अधिकारी बिना बताए जाते हैं और उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलने और उन्हें समय पर लोन भरने के लिए भी कहते हैं। इस दौरान बैंक के ये अधिकारी अपने साथ में चॉकलेट का एक पैकेट भी लेकर जाएंगे।

सपराइज विडिट पर आपसे मिलने आयेंगे बैंक अधिकारी

बैंक की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक यह बैंक अधिकारी ऐसे कर्जदारों के यहां जाएंगे, जो बैंक की कॉल का जवाब नहीं देते हैं या डिफॉल्ट करने का प्लान बना रहे होते हैं। उनके लिए यह तरीका सबसे बेहतर है। उनके घर पर बैंक के अधिकारी बिना बताए आएंगे और फिर उन्हें चॉकलेट देकर सरप्राइज करेंगे। बैंक का कहना है कि उनकी इस नई पहल पर फिलहाल अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के बाद बिजनेस में चौकें-छक्के मारेंगे सौरभ गांगुली, इस कंपनी से सीधे टाटा और मित्तल को देंगे टक्कर

बैंक के मुताबिक जबसे रिटेल लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है, तब से कई ग्राहकों के द्वारा समय पर किस्त नहीं भरी गई है। ऐसे में इसकी जानकारी के लिए जून 2023 की तिमाही में रिटेल लोन में 16.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जबकि इसमें साल दर साल 13.9% की रेट बढ़ोतरी भी हो सकती है।

Kavita Tiwari