India Pakistan Match : रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर 4 राउंड का मुकाबला रविवार को नहीं खेला जा सका। बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा, लेकिन अभी भी रिजर्व डे यानी सोमवार के दिन मुकाबला खेला जाना है। हालांकि अगर भारत पाकिस्तान मैच मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है या पूरा नहीं हो पाता… तो क्या होगा? यह सवाल सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों दिमाग में घूम रहा है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि अगर पहले की तरह ये मैच भी रद्द हो गया, तो रोहित शर्मा की कैप्टंसी में भारतीय टीम कैसे फाइनल राउंड में एंट्री करेगी? तो आइये हम आपको इसके समीकरण के बारे में डिटेल में बताते हैं…
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद क्या टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी?
श्रीलंका के कोलंबो में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मैच में रविवार का दिन खत्म हो गया है। मैच अब रिजर्व-डे यानी सोमवार(आज) के दिन खेला जाएगा। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन भी कोलंबो में बारिश के असर है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने को लेकर फैंस काफी परेशान है। सभी यह जानना चाहते हैं कि अगर मुकाबला रद्द होगा, तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स मिलेंगे। इस तरह पाकिस्तान 2 मैचों के बाद 3 पॉइंट्स के साथ आगे होगा, जबकि भारतीय टीम एक मैच खेलने के बाद अभी तक एक पॉइंट ही हासिल कर पाई है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में अगर टीम इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा देती है, तो टीम के पास 5 पॉइंट हो जाएंगे जिसके साथ टीम इंडिया फाइनल में एंट्री कर सकती है।
दूसरी टीमों के मैंच पर अटक सकती है भारत का नतीजा
वहीं अगर टीम इंडिया, श्रीलंका या बांग्लादेश के खिलाफ एक भी मैच हार जाती है, तो रोहित शर्मा के धुरंद्रों की टीम इंडिया को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। याद दिला दे कि पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। बांग्लादेश ने अब तक सुपर 4 राउंड में दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में श्रीलंका ने अपने पहले सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश को हरा दिया है। इस तरह श्रीलंका की टीम अभी 2 पॉइंट ही हासिल कर पाई है।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप मे शामिल ये 4 खिलाड़ी है सबसे ज्यादा रईस, कमाई का आकड़ा जान लगेगा झटका
वहीं अगर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तो इसमें जो टीम जीतेगी वह फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी और अगर अगर कोई टीम हारती है तो टीम इंडिया के एंट्री के फाइनल में एंट्री के चांस बढ़ जाते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024