सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 44,447 रुपये में ले जाओं 10 ग्राम सोना, देखें चांदी कितना लुढ़की ?

Gold Silver Price Today: सर्फरा बाजार में सोने चांदी के दाम में एक बार फिर से भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹59232 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वही 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 59024 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 54,284 रुपए और 18 कैरेट गोल्ड 44447 रुपए का है। बता दे सिर्फ सोने के ही दम नहीं घाटे बल्कि चांदी भी लुढ़क कर 72,639 के आंकड़े पर पहुंच गई है। मालूम हो यह रेट बिना किसी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के हैं। ऐसे में आपको यह दाम अपने एरिया में कुछ ऊपर नीचे मिल सकते हैं।

आइबीजेए की ओर से साझा किए गए ताजा सोना-चांदी के दाम के मुताबिक 24 कैरेट सोना मंगलवार को 59,356 रुपए के मुकाबले पर बंद हुआ था, जो बुधवार को 94 रुपए प्रति 10 ग्राम गिर गया है। वही 1 किलो सिल्वर के दाम में 981 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। आज सोने चांदी को लेकर इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जो रेट लिस्ट जारी की गई है, यह बिना जीएसटी और मेकिंग चार्जेस के जारी की गई है। ऐसे में सोना-चांदी आपके क्षेत्र में 1000 से 2000 रुपए महंगा हो सकता है।

5500 रुपए/किलो सस्ती मिल रही चांदी

बता दे की सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 1715 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है। बुधवार को सर्फरा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 61,739 रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी इस दिन 77,588 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। इस हिसाब से चांदी की कीमत में 5500 की कटौती हुई है और आज चांदी का दाम 72639 रुपए प्रति किलो है।

क्या है सोने के आज के दाम(Gold Silver Price Today)

  • Gold 999(24 कैरेट)- 59262 रुपए/प्रति किलो
  • Gold 995 (23 कैरेट) 59024 रुपए/प्रति किलो
  • Gold 916 (22 कैरेट) 54284 रुपए/प्रति किलो
  • Gold 750 (18 कैरेट) 44447 रुपए/प्रति किलो
  • Gold 585 ( 14 कैरेट) 34668 रुपए/प्रति किलो
  • Silver 999 72250 रुपए/प्रति किलो

बता दे ये सभी सोने/चांदी के दाम बिना मेकिंग चार्जिज और जीएसटी के है।

ये भी पढ़ें- FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा बैंक, जल्दी जाओं बैंक और उठा लो फायदा और ले जाओं पैसा

Kavita Tiwari