10वीं पास को भी इसरो में मिलती है नौकरी, जाने क्या होता है सैलरी पैकेज और क्या होता है काम?

ISRO Job for 10th Pass: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में काम करने का सपना हर किसी की आंखों में होता है, लेकिन इसमें नौकरी पाने के लिए आपको कड़ा परिश्रम करना पड़ता है। इसरो में कई अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं और उन डिपार्टमेंट में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाती है। इस कड़ी में इसरो 10वीं पास से लेकर आईटीआई, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट से लेकर पोस्टग्रेजुएट तक के लोगों के लिए बहाली करता है। इसमें जिस भी लेवल पर बहाली की जाती है, उसमें अच्छी सैलरी के लिए कई तरह की सुविधा भी दी जाती है। इसरो की नौकरी को देशभर में सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक माना जाता है, जो भी इसरो में नौकरी पाने की तैयारी करता है, उन्हें कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए जैसे-

क्या है इसरो का सैलरी स्ट्रक्चर(ISRO Job for 10th Pass)?

बता दे इसरो में हर उम्मीदवार का चयन एक तय प्रकिया के तहत होता है। वहीं उन्हें उनके पे-लेवल के तहत सैलरी दी जाती है, जिसकी डिटेल कुछ इस तरह है…

  • तकनीशियन ‘बी’ लेवल 3 (वेतन मैट्रिक्स: 21,700/- 69,100/-)
  • ड्राफ्ट्समैन ‘बी’ लेवल 3 (वेतन मैट्रिक्स: 21,700/- 69,100/-)
  • भारी वाहन चालक ‘ए’ लेवल 2 (वेतन मैट्रिक्स: 19,900/- – `63,200/-)
  • हल्के वाहन चालक ‘ए’ लेवल 2 (वेतन मैट्रिक्स: 19,900/- 63,200/-)

10वीं पास के लिए इसरो में नौकरी(ISRO Job for 10th Pass)

इसरो में कुक से लेकर ड्राइवर, कैटरिंग अटेंडेंट, फायरमैन आदि पदों पर भी भार्ती निकली जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से एसएसएलसी/एसएससी/मैट्रिक यानी दसवीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। ड्राइवर के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का काम से कम 5 सालों का एक्सपीरियंस और हल्के वाहन चलाने का काम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। वही कुक के पद के लिए यह जरूरी है कि आपने किसी अच्छे होटल या कैंटीन में कम से कम 5 साल तक काम किया हो।

10वीं पास नौकरी करने वाले इसरो के कर्मचारियों को क्या मिलता है लाभ?

बता दे जिन उम्मीदवारों का इनमें से किसी भी पद पर चयन किया जाता है, उन्हें केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक इसरो कर्मचारी की सैलरी के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

  • इनमें आश्रितों की चिकित्सा की सुविधा यानी मेडिकल अलाउंस,
  • रियायती कैंटीन
  • एडवांस्ड हाउस बिल्डिंग
  • लीव ट्रैवल कंसेशन
  • और नेशनल पेंशन सिस्टम आदि शामिल है।

इसरो में कैसे मिलती है नौकरी?

अगर आप इनमें से किसी भी पद पर इसरो में नौकरी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उम्मीदवार को 90 मिनट की अवधि की लिखित परीक्षा को पास करना होगा। इस परीक्षा में एक अंक के 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए वंबर मिलते है तो वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की गई है। लिखित परीक्षा में आए अंकों के आधार पर उम्मीदवार को न्यूनतम 1:5 अनुपात में स्किल टेस्ट के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। स्किल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों में अंक के क्रम में चयल पैनल तैयार किया जाता है और इसके बाद फाइनल के चयन पर विचार किया जाता है।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ Aditya L1, अनंत आसमान की ओर चला भारत का सूर्य मिशन, श्रीहरिकोटा से ISRO की कामयाब लॉन्चिंग

Kavita Tiwari