India Pakistan Match: एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त यानी आज से हो गया है। आज पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पाल्लीकेल में होगा। मैच के टिकट पहले ही धड़ाधड़ सेल हो चुके हैं। क्रिकेट फैंस भारत पाकिस्तान के इस मैच को देखने के लिए बेताब है, लेकिन उनकी इस ख्वाहिश पर मौसम के बिगड़ते मिजाज का साया मंडरा रहा है।
भारत-पाकिस्तान के मैच पर मंडराया बारिश का साया(India Pakistan Match)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पाकिस्तान के मैच के दिन मौसम में बदलाव की संभावना है बच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं और बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जताए गए हैं। वर्ल्ड वेदर ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को श्रीलंका के पाल्लीकेल में 102.55 में बारिश का अनुमान जताया गया है, जो अगले 10 दिनों में कैंडी में सबसे बारिश वाला दिन बताया जा रहा है।
ये भी पढे- Asia cup 2023: चपरासी से भी कम है इस देश के क्रिकेटरों की सैलरी, पैकेज के आंकड़े ने चौकाया
ऐसे में जहां एक ओर मौसम विभाग ने 2 सितंबर के दिन श्रीलंका के इस क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है, तो वहीं भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ते हैं या मैच को लेकर सिटी कैसी रहती है। इस पर अभी पूरी तरह से संशय बना हुआ है।
भारत-पाकिस्तान के बीच कब खेला गया था आखिरी मैच
बता दे भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार मुकाबला 2022 में T20 विश्व कप के दौरान हुआ था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए पाकिस्तान को कारारी मात दी थी। वहीं अब भारतीय धुरंद्रों के इस शानदार खेल को एक बार फिर श्रीलंका की सरजमीं पर देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024