रक्षाबंधन पर बहनों को परिवहन विभाग की बसों मे मिलेगी मुफ्त यात्रा, बिहार सरकार ने दिया तोहफा

Free Bus Service On Rakshabandhan: पटना की बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल रक्षाबंधन के दिन बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं को निशुल्क बस सेवा का सफर करने का मजा मिलेगा। महिलाएं और छात्राएं रक्षाबंधन के दिन फ्री में बस में यात्रा कर सकती है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से यह खुशखबरी साझा की गई है। साथ ही बता दे कि बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी भी 31 अगस्त को दी गई है। ऐसे में पटना में महिलाओं को इस दिन फ्री बस सेवा के साथ अपने भाई के घर जाकर राखी बांधने का मजा मिलेगा।

पटना में किन रूटों पर चलेगी फ्री बसें(Free Bus Service On Rakshabandhan)

बात पटना में चलने वाली फ्री बसों के रूट की करें तो बता दें कि राजधानी पटना के लगभग सभी रूटों पर चलने वाली बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि पटना में मार्ग संख्या 111A, 111, 222, 444, 555, 888, 888A, 999, 100, 200 पर महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस दौरान सभी महिलाएं इन रूटों पर फ्री में बस से सफर कर सकेंगी।

पटना में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से खुलने वाली बसों में भी यह सुविधा दी जाएगी। बता दे सुबह 7:00 बजे से रात्रि 8:30 तक महिलाओं को फ्री में यात्रा करने का लाभ मिलेगा। पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड, पाटलिपुत्र बस स्टैंड या फिर इन रास्तों में कहीं भी कोई भी महिला या छात्राएं फ्री में बस से सफर कर सकती है।

क्यों लिया परिवहन विभाग ने फ्री बस सेवा का फैसला

रक्षाबंधन के दिन बसों में महिलाओं और छात्रों को निशुल्क यात्रा की सुविधा देने के पीछे बिहार परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य बहनों को सुविधा देना है, ताकि वह कहीं से भी अपने भाई को राखी बांधने आसानी से समय पर पहुंच सके। परिवहन सचिव संजय जायसवाल ने इस फैसले के साथ ही यह भी बताया कि यह पहली बार है जब रक्षाबंधन के दिन पटना की महिलाओं को बसों में निशुल्क यात्रा का मौका मिलेगा।

बिहार में कब होगी रक्षाबंधन की छुट्टी?

बात बिहार में रक्षाबंधन मनाने और सरकारी कार्यालय में रक्षाबंधन के दिन की छुट्टी की करें, तो बता दें कि 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी की घोषणा की गई है। दरअसल रक्षाबंधन को लेकर रिस्ट्रिक्टेड अवकाश किया गया है। भाई-बहन के इस अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन पर सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर तक के सभी कार्यालय में उपस्थितियां भी कम होगी, क्योकि बिहार सरकार ने इसे प्रतिबंधित अवकाश में तब्दील कर दिया है। पहले ये छुट्टी 30 अगस्त को थी, जिसे अब 31 अगस्त को कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बिहार के इन 58 छोटे शहरों को बनाया जायेगा मुंबई-बंगलोर जैसा मॉडर्न, सिटी प्लान के तहत होगा डेवलपमेंट; देखें लिस्ट

Kavita Tiwari