Reliance AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। इस दौरान खास तौर पर अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई। खास तौर पर तीनों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल यानी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स में शामिल कर दिया गया। ऐसे में जहां एक ओर इन तीनों को नई जिम्मेदारी सौंप गई, तो वहीं नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा देकर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की लिस्ट से बाहर हो गई है। अंबानी परिवार के इस फैसले पर रिलायंस के सभी बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की ओर से मोहर लगा दी गई है। वही कंपनी के अध्यक्ष की कमान अभी भी मुकेश अंबानी ही संभालेंगे और आने वाले 5 सालों तक वही रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर रहेंगे।
मुकेश अंबानी ने तीनों बच्चों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी(Reliance AGM 2023)
रिलायंस की एनुअल मीटिंग में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को लेकर हुए बदलाव की जानकारी साझा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा- बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई। इसके बाद मैं गर्व से कह सकता हूं कि- उन्होंने अपने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं अन्य निदेशकों के साथ मिलकर वे रिलायंस समूह का नेतृत्व करेंगे और हमारे सभी कारोबार का मार्गदर्शन एक टीम के रूप में करते हुए आगे बढ़ेंगे।
नीता अंबानी ने दिया इस्तीफा
वहीं दूसरी ओर नीता अंबानी ने रिलायंस के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी भी वह रिलायंस फाउंडेशन के अध्यक्ष का पदभार संभालती रहेगी और इसी भूमिका के साथ वह बोर्ड में स्थाई रूप से सदस्य रहेगी। इसी पदभार के साथ ही वह बोर्ड की हर बैठक में भी शामिल होंगी।
कौन सी जिम्मेदारी संभालेंगे मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस बैठक के बाद मुकेश अंबानी ने अपनी जिम्मेदारियां का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वे रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगली पीढ़ी को भविष्य में इसके नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे। खास तौर पर ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कंपनी की प्राथमिकताओं के बारे में समझाएंगे और हर एक चीज से जोड़ेंगे, ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सके और आने वाले दशकों में रिलायंस के विकास को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाकर कंपनी को नया मुकाम दे सके।
ये भी पढ़ें- ये हैं पाकिस्तान के ‘अंबानी’ की बेटी, जिसकी शादी में खर्च हुआ बेशुमार पैसा और दान कर दिये 123 करोड़!
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024