नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लाया तिरंगे के नीचे, Video देख देश का सीना हुआ चौड़ा; देखें

Neeraj Chopra Videos: वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में अपने प्रदर्शन के साथ-साथ अपने भाईचारे से भी दिल जीत लिया। इस दौरान जहां पहले नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में गोल्डन थ्रो के साथ 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंक और इसके जरिए वह विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर पाए। बता दे जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन दूसरे प्रयास में उनकी दमदार वापसी से पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर चले गए।

नीरज और अरशद की दोस्ती वैसे तो हमेशा ही जग जाहिर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर अब नीरज चोपड़ा की इस जीत के बाद अरशद के साथ उनका एक नया वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर भारतीय देश के संस्कारों का दम भरते हुए नीरज चोपड़ा की जमकर तारीफ कर रहा है।

वायरल हुआ नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का Video (Neeraj Chopra Videos)

ये वीडियो मुकाबला के बाद का है, जब नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद फोटो सेशन करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम को बुलाया। अरशद दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। वही इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश को मिला है।

ये भी पढ़ें- कौन है गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के कोच? जिनके शागिर्द नीरज ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को अपने भाले से किया पस्त

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नीरज और याकूब अपने-अपने देश का झंडा लेकर फोटो क्लिक कर रहे हैं। तभी नीरज की नजर वहां खड़े अरशद नदीम पर जाती है और वह उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए बुलाते हैं। अरशद भी दौड़कर अपने दोस्त नीरज के पास पहुंच जाते हैं और इस दौरान नीरज चोपड़ा अपने देश का झंडा लेकर दोनों के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा, पाकिस्तानी एथलीट को पीछे से तिरंगे का सहारा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

टॉप-8 में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल

बता दे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए पहले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर अपना नाम दर्ज कर दिया है। उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं भारत के किशोर जेना इस दौरान पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 84.77 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका, तो वही छठे स्थान पर डीपी मनु ने 84.14 मी दूर भला फेक सभी को हैरान किया। बता दे यह पहली बार है जब विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष 8 खिलाड़ियों में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।

Kavita Tiwari