ये हैं रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक्स, लॉंच होते ही तोड़ दी है सारी रिकॉर्ड; खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़

Royal Enfield Top Selling Bike: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की बिक्री साल दर साल बढ़ती जा रही है। खास तौर पर यंग जनरेशन के बीच रॉयल एनफील्ड की बाइक को लेकर बढ़ती लोकप्रियता मार्केट में इसकी पकड़ को मजबूत बना रही है। मौजूदा समय में ऑटो इंडस्ट्री में रॉयल एनफील्ड की सेल दर 41.80% के सुधार के साथ साल दर साल आगे बढ़ रही है। बात सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की करें तो बता दें कि इसमें टॉप पर हंटर 350 रॉयल एनफील्ड का नाम शामिल है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ने जुलाई 2023 में 73,117 यूनिट्स की सेल की है। वहीं जुलाई 2022 में इस बाइक की 55,555 यूनिटी बिकी थी। इस हिसाब से इस बाइक की सेल में 32% का इजाफा हुआ है।

लगातार बढ़ रही रॉयल एनफील्ड की घरेलू सेल (Royal Enfield Top Selling Bike)

रॉयल एनफील्ड के प्रति घरेलू बाजार में रुझान तेजी से बढ़ रहा है। बिक्री के मामले में कंपनी की सेल में 41.98% का सुधार दर्ज किया गया है। जुलाई 2023 में बिक्री 66,062 यूनिट्स की हुई है, जो कि जुलाई 2022 में 46,529 यूनिट्स की थी। इस हिसाब से कंपनी ने इस साल जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 19,533 ज्यादा यूनिट्स की सेल की है।

धड़ाधड़ बिक रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बाइक की सेल चार्ट में भी सुधार दर्ज किया गया है। पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की 24,889 यूनिट्स की सेल की है, जो कि जुलाई 2023 में 23,223 यूनिट्स की हुई थी। इस हिसाब से इस साल पिछले साल के मुकाबले 7.17% अधिक सेल हुई है। वही इस दौरान MoM (महीना दर महीना) की जून 2023 में 27,003 यूनिट्स की सेल हुई है। इस हिसाब से कंपनी के लाइनअप में क्लासिक 350 की बिक्री हिस्सेदारी 37.8% की है।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

यंगस्टर्स को भा रही है रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Top Selling Bike)

वहीं सबके बीच रॉयल एनफील्ड अंडर 350 यंगस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी में पिछले महीने इसके 17,813 यूनिक्स की सेल की है। वहीं जून 2023 में इसकी कुल 16,162 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तुलना में कंपनी की सेल में 10.22% का सुधार हुआ है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। यह कंपनी की इकलौती ऐसी बाइक है जिसकी बिक्री 2 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस बाइक ने लॉन्च के 1 साल के अंदर ही सेल के मामले में कई उपलब्धियां हासिल की है।

whatsapp channel

google news

 

Meteor 350 की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की बाइक Meteor 350 की बात करें तो बता दे कि साल दर साल के साथ-साथ हर महीने भी इसकी सेल में वृद्धि दर्ज की जा रही है। जुलाई 2023 में इस बाइक की कुल 8,243 यूनिट की सेल हुई, जो कि पिछले साल जुलाई 2022 में 8088 यूनिट के आंकड़े पर थी। वही जून 2023 में इस बाइक की सेल का आंकड़ा 6864 था। इस हिसाब से इसमें पिछले साल के मुकाबले 1.92 प्रतिशत और पिछले महीने के मुकाबले 20.9 प्रतिशत वृद्धि की दर से सेल की है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की बिक्री में हुआ इजाफा

जुलाई 2023 के रॉयल एनफील्ड के सेल आंकड़ों की बात करें तो इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 बाइक का नाम भी शामिल है, जिसने जुलाई महीने में 5313 यूनिट्स की सेल की है। इस दौरान कंपनी ने रॉयल इलेक्ट्रा की 3781 यूनिट और हिमालय की 3171 यूनिट की सेल की है। हालांकि बिक्री में पिछले साल के मुकाबले इस साल कई मॉडल पर गिरावट भी दर्ज की गई है।

Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

रॉयल एनफील्ड निर्यात जुलाई 2023

जुलाई 2023 में एनफील्ड का निर्यात आकंड़ा 7,055 यूनिट्स की रहा, जो जुलाई 2022 में बेची गई 9,026 यूनिट्स से 21.84 प्रतिशत कम बताया जा रहे हैं। नहीने दर महीने के आधार पर बात करें तो बता दे कि इसका निर्यात भी जून 2023 में भेजी गई 9,614 यूनिट्स से 26.62 प्रतिशत कम हो गया। इसके बावजूद रॉयल की आरई क्लासिक 350 थी, जो निर्यात बाजारों में सबसे टॉप सेलिंग बाइक के दौर पर पकड़ बनाये हुए है।

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर को लॉंच होगा अपनी दमदार आवाज से दिल जीतने वाली न्यू जेनरेशन बुलेट 350, कैसा होगा कीमत-फिचर

Share on