वर्ल्ड कप 2027 भी खेलेंगे Virat Kohli! कोच ने किया ऐलान, कहां- फिक्स है नंबर-3 की रैंक

Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 34 साल के हो गए हैं। वही 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 को उनका अंतिम आईसीसी टूर्नामेंट बताया जा रहा है, लेकिन विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि यह रिपोर्ट सही नहीं है। उन्होंने कहा कि- 18 अगस्त को विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर के 15 साल पूरे किए हैं। फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए अभी वह 5 से 7 साल और खेल सकते हैं। उनके इस बयान से तो लगता है कि विराट कोहली अगले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी नजर आएंगे।

कब है भारत-पाकिस्तान का मैच

बता दे टीम इंडिया को 30 अगस्त से एशिया कप के लिए मैदान में उतरना है। जहां 2 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। एशिया कप से पहले 24 अगस्त को टीम इंडिया का कैंप भी लगेगा। ऐसे में भारतीय टीम के सभी धुरंधर अगले टूर्नामेंट की तैयारी में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। सभी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में दावेदारी को और भी मजबूत बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

विराट कोहली के कोच का बड़ा बयान

बता दे विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि- विराट कोहली नंबर 3 पर दुनिया के बेहतरीन बैटर्स में से एक है। ऐसे में उन्हें इसी नंबर पर खेलना चाहिए। पिछले दिनों पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि विराट कोहली का रिकॉर्ड नंबर चार पर भी अच्छा है। ऐसे में उन्हें टीम चौथे नंबर पर भी आजमा सकती है। राजकुमार शर्मा ने इस दौरान यह भी कहा कि विराट कोहली हमेशा से बेहद अलग और खास क्रिकेटर रहे हैं, जिसने भी उन्हें देखा है उसे पता है कि वह बहुत दूर तक जाएंगे। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा की ही देन है कि आज वह इस मुकाम को छू पाए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी विराट कोहली पूरी तरह से फिट है। मैं यही दुआ कर सकता हूं कि वह अगले 5 से 7 साल और खेलते रहे ऐसे में उम्मीद है कि साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली नजर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली जब कप्तान थे तो उन्हें टीम के लिए कई बार अपनी बैटिंग पोजिशन बदलनी पड़ी है। ओपनिंग से लेकर नंबर 4 पर भी खेले हैं, लेकिन वह नंबर तीन के बेहतरीन बेटर है। ऐसे में उन्हें इसी नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरना चाहिए।

विराट कोहली का नंबर-3 की रैंकिग पर स्कोर कार्ड

बता दे विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वही इस रैंक पर खेलते हुए कोई भी भारतीय खिलाड़ी 5000 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। इस लिहाज से विराट कोहली इस नंबर पर खेलने वाले सबसे बेस्ट खिलाड़ी है। कोहली ने 212 मैचों की 210 पारियों में 60 की औसत से 10,777 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 39 शतक और 55 अर्धशतक मारे हैं।

Kavita Tiwari