Ticket Booking: ये है ट्रेन में लोअर बर्थ बुक करने का तरीका, बस करना होगा एक आसान सा काम

How to book lower berth in irctc: भारतीय रेलवे से हर दिन भारी तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करना चाहते हैं, लेकिन आपको लोअर बर्थ की टिकट कभी नहीं मिल पाती। तो आइए हम आपको ट्रेन में लोअर बर्थ बुक करने का एक ऐसा जबरदस्त तरीका बताते हैं, जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपनी ट्रेन की लोअर बर्थ टिकट को बुक कर सकते हैं। दरअसल अक्सर हमने देखा है कि बुजुर्गों और मरीजों को खासतौर पर लोअर बर्थ की सीट दी जाती है। ऐसे में लोअर बर्थ की टिकट बुकिंग कर पाना आसान नहीं होता, लेकिन आप इस प्रक्रिया के जरिए बड़ी आसानी से अपने लोअर बर्थ टिकट को बुक कर सकते हैं।

बुकिंग करते समय ये ऑप्शन जरूर चुनें (How to book lower berth in irctc)

भारतीय रेलवे की ओर से अपने यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए कई बातों का बारीकी से ध्यान रखना है। ऐसे में रेलवे की ओर से लोअर बर्थ की टिकट खासतौर पर सीनियर सिटीजन के लिए रखी जाती है, लेकिन अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं है और फिर भी लोअर बर्थ की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करते समय लोअर बर्थ के विकल्प को सबसे पहले जरूर चुने।

इसके साथ ही रेलवे के कुछ नियमों का भी ध्यान रखें, तभी आप लोअर बर्थ की टिकट बुक करा सकते हैं।इतना ही नहीं अगर आप 2-एस में सफर कर रहे हैं तो आप खिड़की वाली सीट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसे आपका सफर सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि सुहाना भी होगा।

किन्हें अलॉट की जाती है लोअर बर्थ की टिकट?

बता दे भारतीय रेलवे की लोअर बर्थ को लेकर कुछ खास नियम बने हुए हैं। रेलवे द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक लोअर बर्थ शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को दी जाती है। इसके बाद सीनियर सिटीजन और महिलाओं को आवंटित की जाती है। रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक स्लीपर क्लास में दिव्यांग के लिए 4 सीट, एसी में 2 सीट रिजर्व रखी जाती है। वहीं अगर कोई गर्भवती महिला हो तो उसे भी लोअर बर्थ की सीट ही दी जाती है। टिकट की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रेन के डिब्बे का साइज कितना होता है, कितने लोगों के लिए एक डिब्बे मे होती है सीट; जानिए

बात रेलवे के नियम की करें तो बता दें कि जो भी यात्री साइड लोअर बर्थ पर सफर करता है, उसे साइड अपर यात्री को दिन के समय में नीचे बैठने की जगह देनी पड़ती है। इसके साथ ही अगर लोअर बर्थ पर सफर करने वाले दो यात्री पहले से यात्रा कर रहे हैं, तो भी उन्हें बर्थ वाले को सीट देनी पड़ती है। ऐसे में कई बार देखा गया है कि यात्री इन नियमों से परिचित नहीं होते, जिसकी वजह से उनके बीच झगड़ा हो जाते हैं लेकिन आप ऐसी गलती ना करें और रेलवे के इन नियमों को सफर करने से पहले जरूर जान लें।

Kavita Tiwari