Manoj Tiwary retirement : कुछ दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया के जरिए एक साथ सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि संन्यास के ऐलान के 5 दिनों बाद ही उन्होंने अचानक अपना फैसला बदल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज तिवारी ने संन्यास पर यू-टर्न ले लिया है, जिसके बाद वह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में अपना बल्ला चलाते नजर आ सकते हैं। हालांकि बता दे कि अभी मनोज तिवारी ने संन्यास पर यू-टर्न का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। वही आज वह प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसका औपचारिक ऐलान जरूर कर सकते हैं।
5 दिन पहले किया था संन्यास का ऐलान(Manoj Tiwary retirement )
बता दे मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन वही अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक उन्हें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करते देखा जाएगा। बता दे 8 अगस्त यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मनोज तिवारी द्वारा आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कैब अध्यक्ष ने उनसे खेलना जारी रखने का अनुरोध किया है।
क्या अध्यक्ष के अनुरोध पर बदला मनोज तिवारी ने फैसला
दरअसल मनोज तिवारी के नेतृत्व में बीते साल बंगाल रणजी ट्रॉफी में उपविजेता बना था। ऐसे में अगर मनोज तिवारी अभी सन्यास लेते हैं, तो उनके टीम छोड़ने के बाद मध्यक्रम में एक बड़ा खालीपन आ जाएगा, क्योंकि वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने ही उनसे संन्यास लेने के फैसले को वापस लेने के लिए कहा है।
मनोज तिवारी का क्रिकेट करियर
बात मनोज तिवारी के क्रिकेट करियर की करें तो बता दे कि मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 287 रनों की पारी खेली है, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा मनोज तिवारी 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। साथ ही उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9,908 रनों का स्कोर खड़ा किया है। वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाने वाले दमदार खिलाड़ी है। बता दे मनोज तिवारी का हाईएस्ट स्कोर 303 का रहा है। मनोज ने इस फॉर्मेट में अब तक 69 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। वह लिस्ट-ए के 159 मैचों में 5581 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 शतक और 40 अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट में एक बल्लेबाज 10 तरह से होता है आउट, क्या आपको पता हैं ये सभी तरीका?
इसके अलावा मनोज तिवारी इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे चुके हैं। उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए हैं। बता दे मनोज को भारत के लिए आखिरी बार मैदान में जुलाई 2015 में देखा गया था। वहीं उन्होंने साल 2012 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024