Bolero neo plus launch date: महिंद्रा ने अपने आने वाली एसयूवी बोलोरो न्यू प्लस की लांचिंग डेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि बोलोरो न्यू प्लस सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी महिंद्रा की टीयूवी 300 का नया अवतार रहेगा, जिसे महिंद्रा ने 3 साल पहले बंद कर दिया था। नई बोलोरो न्यू प्लस का उद्देश वैसे ग्राहकों को टारगेट करना है जो बड़े वाहन के तलाश में है परंतु स्कॉर्पियो क्लासिक से कम कीमत की वाहन खोज रहे हैं।
बता देंगे बोलोरो न्यू प्लस टीयूवी 300 का ही नया वर्जन है. इसे कंपनी ने 2020 में बंद कर दिया था जब bs6 मापदंड लाया गया था। इसके बाद कंपनी ने कई सेकेंड जनरेशन कारथार, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन जैसे मॉडल लॉन्च किए। अब इस कड़ी में महिंद्रा एक बार फिर अपडेटेड, स्टाइलिश, टॉप फीचर से भरा टीवी 300 को नए बोलेरो न्यू प्लस के तौर पर लांच करेगी। इसके फेसलिफ्टेड मॉडल की 2019 मेंसे टेस्टिंग की जा रही है।
सात वेरिएंट्स मे आयेगी Mahindra Bolero Neo Plus
इसके लॉन्चिंग के बाद यह बोलेरो सीरीज की तीसरी एसयूवी होगी।इस एसयूवी को ग्रामीण बाजार को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। बोलोरो न्यू प्लस में बड़े केविन के साथ मजबूत क्वालिटी रहेंगे। इसके 7 वरियंट लांच किए किया जाएगा, जिसमें एंबुलेंस वर्शन भी रहेगा। इसमें एक 7 सीटर और 9-सीटर का भी ऑप्शन मिलेगा।
कैसा रहेगा इंजन
बोलेरो न्यू प्लस के इंजन को देखें तो इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन रहेगा, जोकि स्कार्पियो N के समान होगा परंतु इसमें कम पावर आउटपुट मिलेगा। बोलोरो न्यू प्लस करीब 120 एचपी पावर के साथ आएगा जो कि स्कार्पियो N से 12hp कम है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। कोई भी फोर व्हील ड्राइव वैरीअंट नहीं रहेगा। बोलोरो न्यू प्लस का मुकाबला KIA सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन जैसी कारों से रहेगी। इन सभी कारों की बाजार में अच्छी खासी पकड़ है। सेल्टोस भी हाल में अपडेट होकर फेसलिफ्ट वर्जन आई है जो कि काफी अपडेटेड है।
ये भी पढ़ें- Exter को टक्कर देने लॉंच हुई Tata Punch Cng, डबल-सीएनजी सिलेंडर के साथ मिलेगा धांसू माइलेज; जाने कीमत
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024