मैनुअल या ऑटोमैटिक ! आखिर कौन सी गियर वाली कार होती है बेस्ट ? कौन देती है ज्यादा माइलेज

Manual vs Automatic Car: हाल-फिलहाल अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन आपको एक बात को लेकर कन्फ्यूजन है कि आपको कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए ऑटोमेटिक या फिर मैनुअल? कौन सी गाड़ी बेस्ट माइलेज देती है और कौन सी गाड़ी आपके बजट में आपके लिए फायदेमंद साबित होगी? ऐसे में आइए आपके इन सभी सवालों के जवाब देते हुए हम आपको बताते हैं कि ऑटोमेटिक और मैनुअल में से कौन सी गाड़ी माइलेज के लिहाज से बेस्ट होती है?

ऑटोमेटिक गियर वाली कार की खासियत

सबसे पहले बात करते हैं ऑटोमेटिक कार की करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मामलों में ऑटोमैटिक कारें अपने मैनुअल समकक्षों की तुलना में कम फ्यूल इनटेक करती है। ऐसे में लंबे समय में मैनुअल की तुलना में ऑटोमेटिक कार चलाना ज्यादा सस्ता होता है ऑटोमेटिक कारों को बजट फ्रेंडली कार कहा जाता है हालांकि मैनुअल कारों की तुलना में यह थोड़ी महंगी पड़ती है वहीं अगर आप ऑटोमेटिक कार से स्लो ड्राइव करते हैं, तो इसका गियर रेशों भी काफी बेहतर है। बता दे कुछ आधुनिक ऑटोमेटिक कारें बेहतरीन इंजन क्षमता और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन सिस्टम जैसी सुविधाएं देने का दावा भी करती है।

मैनुअल गाड़ी खरीदने के फायदे

अब बात मैनुअल गाड़ी की करें तो बता दें कि यह बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। इनकी बेहतरीन माइलेज का मुख्य कारण यह है कि इनकी गियर रेशों को सेट करने के लिए आपको मैनुअली खुद का सहारा लेना पड़ता है, जिसका मतलब यह है कि आप सड़क की स्थितियों को देखते हुए इसके गियर को चेंज कर इसकी माइलेज को बढ़ा सकते हैं। मैन्युअल गियर बॉक्स वाली गाड़ियों में आप कार को जब गियर में डालते हैं तो जब आप अपना पैर कलच से हटाते हैं और जब तक आप उसे नहीं हटाते तब तक कार उस गियर में ही लॉक रहती है। हालांकि ऑटोमेटिक गाड़ियों में ऐसा नहीं होता। ऐसे में मैनुअल गाड़ियां बजट के साथ-साथ माइलेज के मामले में भी आपके लिए फ्रेंडली साबित होती है।

मैनुअल और ऑटोमेटिक कार में से कौन बेस्ट (Manual vs Automatic Car)?

इसके साथ ही बता दे कि मैनुअल गाड़ियों की कीमत ऑटोमेटिक गाड़ियों से कम होती है। साथ ही यह दोनों फ्यूल की खपत को कम करने में भी मदद करती है और दोनों को ही बजट फ्रेंडली कार कहा जाता है, लेकिन बात माइलेज का हो तो ऑटोमेटिक गाड़ियों की तुलना में मैनुअली गाड़ियों की माइलेज बेहतर होती है। अगर आप सिर्फ माइलेज के लिहाज से कार देखना चाहते हैं तो आप मैनुअल गाड़ी को ही खरीदें। वहीं अगर आप कम थकान और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस वाली कार का ऑप्शन चुन रहे हैं, तो ऑटोमेटिक कार का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा।

ये भी पढ़ें- आपकी कार से होता है एक्सीडेंट, तो तुरंत करे ये जरूरी काम वर्ना खानी पड़ेगी जेल की हवा

Kavita Tiwari