आपकी कार से होता है एक्सीडेंट, तो तुरंत करे ये जरूरी काम वर्ना खानी पड़ेगी जेल की हवा

First step after car accident: देश में हर दिन सैकड़ों की संख्या में सड़क हादसे सामने आते हैं। ऐसे में परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल सड़क हादसों के कारण 1.5 लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ज्यादातर हादसे व्हीकल को चलाने की लिमिट से ज्यादा रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ाने के कारण होते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों के प्रति कम जानकारी भी इन सड़क हादसों की वजह होती है।

अगर आप भी कार चलाते हैं तो जरूर आप भी कभी न कभी किसी न किसी छोटे या बड़े रोड एक्सीडेंट का शिकार जरूर हुए होंगे। ऐसे में कभी सामने वाले की गलती होगी, तो कभी आपकी… लेकिन भुगतान दोनों को भरना पड़ा होगा। अगर आप भी सड़क हादसों से होने वाले भारी भरकम नुकसान से बचना चाहते हैं तो आइए हम आपको एक्सीडेंट होने के बाद आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए? इस बारे में डिटेल में बताते हैं…

एक्सीडेंट के बाद जरूर उठाइए कदम (First step after car accident)

कई बार ऐसा देखा गया है कि एक्सीडेंट के दौरान आपकी कोई गलती नहीं होती, लेकिन सबूतों और गवाहों के अभाव में कार चालक को ही लोग गलत ठहरा देते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप सतर्कता और समझदारी के साथ खुद को बेगुनाह साबित करें। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो गया है, तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप सबसे पहले घायल व्यक्ति की मदद करें।

आपके लिए यह देखना जरूरी है कि वह व्यक्ति ज्यादा घायल ना हो, उसे तुरंत अस्पताल ले जाए जा सके और समय रहते डॉक्टर की मदद मिल सके। इस दौरान आप चाहे तो उसके लिए एंबुलेंस भी बुला सकते हैं। वहीं अगर मामला ज्यादा गंभीर हो तो पुलिस को भी इसकी जानकारी जरूर दें। ऐसे में अगर दूसरा पक्ष आप पर आरोप लगाता है तो आप एक्सीडेंट की जानकारी पहले देकर खुद का बचाव कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

ये एक गलती पहुंचा सकती है जेल

अगर आपकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो गया है तो एक्सीडेंट के बाद घायल व्यक्ति को वहीं छोड़कर या धक्का देकर वहां से भाग जाना हिट एंड रन के मामले में दर्ज किया जाता है। इस तरह के मामले अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे में इसे रोकने के लिए सरकार की ओर से कई सख्त कानून भी बनाए गए हैं। इस तरह के कानूनी दांवपेच से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप एक्सीडेंट के दौरान अगर आपकी गलती नहीं है, तो आप इसकी जानकारी कानून को देने के साथ-साथ घायल व्यक्ति की भी जरूर मदद करें।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 35 पैसे मे 10 लाख रुपये का इंश्योरेंश देता है Indian Railway, सफर के दौरान ऐसे उठाये फायदा

बता दें कि एक्सीडेंट के मामले में आईपीसी की धारा 304 ए के तहत 2 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में अगर हिट एंड रन को इरादतन अंजाम दिया जाता है तो धारा 302 के तहत फांसी से लेकर आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

ये एक डिवाइस आपकों बचा सकती है

सड़क हादसों में सबूत का अभाव अक्सर कार चालक के लिए परेशानी की वजह बनता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप अगर खुद को निर्दोष साबित करना चाहते हैं, तो अपनी कार में डैश कैमरा या डैशकैम जरूर लगा के रखें। यह न सिर्फ आपको हादसों में आपकी बेगुनाही साबित करने के काम आता है, बल्कि इसमें आपके हर सफर की रिकॉर्डिंग रहती है जो आपको कई मामलों में काम आती है। खास बात यह है कि यह डैशकैम आपको 5,000 से 7,000 रुपए में आसानी से मिल जाते हैं और यह आपकी एक्सीडेंट के दौरान सेफ्टी में सबसे बड़े सबूत के तौर पर काम आते हैं।

Share on