led light for bike:अगर आपके पास भी कोई पुरानी कार या फिर बाइक हो जिसमें एलईडी लाइट नहीं दिया हो तो आप भी रात में अपने वाहन में मिलने वाले टिमटिमाती लाइट से जरूर परेशान होंगे। यह परेशानी उस समय और ज्यादा बढ़ जाती है जब कोई एलईडी लगा लाइट वाला वाहन आपके सामने से गुजरता हो, हाल ऐसा हो जाता है मानो सामने कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा। इन हालातों मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो एक्सीडेंट तक की नौबत आ जाती है। इन सब का समाधान मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहा हूं। कैसे कम लाइट की वजह से आप हादसे से बच सकें आइए जानते हैं
इन सब की परेशानी को दूर करने के लिए हम एलईडी लाइट की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। यह लाइट बाइक से लेकर कार सभी में आप लगा सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह लाइट काफी सस्ती हैऔर काफी पावरफुल है।वही इस लाइट में अभी डिस्काउंट भी चल रहा है, तो आइए इस लाइट को के बारे में डिटेल से जानते हैं-
Bike LED लाइट (led light for bike)
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर अभी FABTEC कंपनी की एलइडी बाइक लाइट बेची जा रही है, जिसकी कीमत ₹299 है, लेकिन फिलहाल इस पर अभी 65 परसेंट का डिस्काउंट चल रहा है। जिसकी वजह से यह आपको मात्र 446 रुपए में मिल रहा है आप इस एलईडी लाइट को अपने बाइक के फ्रंट में लगाकर चकाचौंध वाली लाइट का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि इस लाइट से आपको सफेद रोशनी मिलेगी जो कि आपके बैटरी से कनेक्ट रहेगी। इसे मन मुताबिक आप बंद भी चालू भी कर सकते हैं। वही इस लाइट पर 7 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है। अगर आपको लाइट पसंद नहीं आती है तो आप इसे वापस भी कर सकते हैं।
Car LED लाइट
अगर आप अपने कार ई टिमटिमाती लाइट से परेशान है तो आप फ्लिपकार्ट पर UNO MINDA Halogen खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत ₹830 है। डिस्काउंट के साथ इसे आप 593 मे खरीदसकते हैं। आपको बता दें कि यह लाइट आप फॉग लाइट के तौर पर भी यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Petrol, Diesel या फिर Electric Car – कौन है सबसे ज्यादा किफायती? इलेक्ट्रिक कार का भूत उतर जाएगा !
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024