लॉन्च हुआ Honda SP160 का टीजर ! पहली झलक ने बनाया दिवाना, लोग बोलें- खत्म Hero Xtreme 160R का बाजार!

Honda SP160 Price, Mileage And Feature Details: जापानी ऑटो कंपनी हीरो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपना नया टू-व्हीलर Honda SP160 को लॉन्च करने की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। इस कड़ी में कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए अपकमिंग टू-व्हीलर का टीजर भी जारी कर दिया है, जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहक को बेस्ट मोटरसाइकिल देकर कंपनी ऑटो इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है। हाल मे ही होंडा ने अपने टिवीटर अकाउंट से एक विडियो डाला है, इस विडियो को देखा ऐसा लग रहा है कि यह होंडा एसपी 160 (Honda SP160) का टीजर है।

आ रहा है होंडा का नया धांसू टू-व्हीलर

बता दे हौंडा कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में व्हीकल का नया धांसू अवतार तो नजर आ रहा है, लेकिन इस नए टू व्हीलर को लेकर कंपनी की ओर से कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। साथ ही यह भी साफ नहीं पता चल रहा कि ये टू-व्हीलर स्कूटर होगा या मोटरसाइकिल। ऐसे में अगर यह मोटरसाइकिल है तो इसमें होंडा यूनिकॉर्न के इंजन और चेसिस की खूबियां आपको देखने को मिल सकती है। दरअसल कंपनी पहले से 160 सीसी के सेगमेंट में यूनिकॉर्न को सेल कर रही है। ऐसे में SP160 में यूनिकॉर्न के स्पेसिफिकेशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आइये हम आपको Honda SP160 के बारे में कुछ बातें बताते हैं।

Honda SP160 का इंजन कैसा होगा

सबसे पहले बात Honda SP160 के इंजन की करते हैं, तो बता दे कि इसमें 162.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन की पावर मिलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही इस Honda SP160 मोटरसाइकिल के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा। बता दे होंड़ा की इस अपकमिंग बाइक में होंडा यूनिकॉर्न के हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल्स का भी प्रयोग किये जाने की उम्मीद है। इसकी सबसे खास बात ये है कि कंपनी इसे कम कीमत पर पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज

वहीं बात इसके लुक और डिजाइन की करें तो बता दे कि कंपनी इसे काफी हद तक Honda SP 125 जैसा लुक दे सकती है। हालांकि इस दौरान दोनों बाइक के लुक को एक-दूसरे से अलग करने के लिए कंपनी इसके स्टाइलिंग में कुछ हद तक बदलाव भी कर सकती है।

क्या होंगे Honda SP160 के फीचर्स

अब बात होंडा की इस अपकमिंग बाइक Honda SP160 के फीचर की करते है, जिसमें आपकों इसके फ्रंट में टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन के साथ-साथ रियर में हाइड्रॉलिक-टाइप मोनो सस्पेंशन भी मिल सकता हैं। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से इसके ब्रेकिंग के लिए इसमें Honda XBlade के जैसा सिस्टम मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा SP160 में आगे 276mm के बड़े डिस्क ब्रेक और पीछे 130mm के ड्रम ब्रेक भी ऑफर किया जायेगा।

Kavita Tiwari