TVS iQube 2023 model: देशभर के तमाम हिस्सों में लगातार बढ़ती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिमांड में टीवीएस कंपनी का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर भी काफी डिमांड में है। वहीं अब कंपनी TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के किफायती वैरीअंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अभी हाल ही में फेम-2 में हुई कटौती की वजह से मार्केट में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ गई है। ऐसे में लोगों के लिए बिना सब्सिडी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो गया है। लोगों की इस परेशानी को समझते हुए जहां ऐथर और ओला ने पहले ही अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है, तो वहीं अब इस किफायती सेगमेंट की डिमांड में टीवीएस ने भी छलांग लगा दी है।
कैसा होगा नया iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube 2023 model)
कम लागत के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए टीवीएस ने अपने नए संस्करण में छोटी बैटरी और संभावित रूप से कुछ सुविधाओं में बदलाव की उम्मीद जताई है। हालांकि आगामी मॉडल के बारे में बात करें तो बता दें कि टीवीएस की ओर से इसे लेकर कोई भी ऑफिशल जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि टीवीएस अपने इस कदम से बढ़ते इलेक्ट्रिक दो पहिया सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करेगा।
सब्सिडी कटौती से कम हुई ईवी की सेल
फेम-2 सब्सिडी में हाल ही में की गई कटौती के कारण इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की सेल पर भारी असर पड़ा है। बता दे जून 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री सब्सिडी बंद होने के बाद काफी बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है। इस दौरान TVS iQube की सेल भी काफी कम हुई है। यही वजह है कि टीवीएस ने मार्केट में अपने किफायती iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर वैरीअंट को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- लॉन्च हुआ होंडा का नया स्मार्ट चाभी वाला स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा 18 लीटर का स्टोरेज
वहीं टीवीएस अपने नए दृष्टिकोण के साथ जहां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई प्लानिंग बना रही है, तो साथ ही छोटी सब्सिडी के साथ निर्माताओं की लाभप्रदता बनाए रखते हुए प्रतिस्पर्धी कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की चुनौती के लिए भी अब कंपनी तैयार है। ऐसे में कंपनी अपने नए किफायती iQube वैरीअंट इलेक्ट्रिक स्कूटर में छोटी बैटरी पैक के साथ कुछ नए फीचर्स भी ग्राहकों को देगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024