बिहार मे होगी झमाझम बारिश, मानसून की हुई वापसी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Mausam Update: बिहार के तमाम जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिसके चलते हर गांव हर जिले में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। ऐसे में जहां एक तरफ लोगों को मानसून की वापसी का इंतजार है, तो वहीं मौसम विभाग में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक राज्य के कई शहरों में जल्द ही मानसून की वापसी होगी। हालांकि इसके साथ ही विभाग की ओर से आसमानी बिजली और तूफान जैसी हवाओं को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। अगर आप हाल फिलहाल में कहीं आने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग के इस अलर्ट के साथ अपने शहर का मौसम का हाल जरूर जान ले, वर्ना बाद में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट (Bihar Mausam Update)

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कई हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना के साथ मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

बात बीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दें कि गुरुवार को पटना व इसके आसपास के शहरों में आंशिक बादल छाए रहे। इस दौरान तापमान अधिक रहा जिसके चलते पूरे दिन उमस भरी गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ी। वहीं पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, कटिहार, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, अररिया, बक्सर, पूर्णिया और किशनगंज में हल्की बूंदाबांदी हुई।

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

उत्तर भारत में सक्रिय हो सकता है मानसून

मौसम विभाग ने आज से उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में मानसून की सक्रियता को लेकर संभावना जताई है, जिसके प्रभाव से 2 अगस्त तक भारी बारिश की उम्मीद भी है। वहीं बिहार में बिगड़े मौसम के मिजाज को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि हल्की से मध्यम बारिश राज्य के कई हिस्सों में होने की संभावना है। 30 जुलाई को कई जगहों पर अधिक बारिश की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात भी हो सकता है तो वही कई शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार करेगी सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद, फ्री बीज और फ्री बिजली देने की घोषणा

बता दे मौजूदा समय में राज्य के तमाम हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया जा रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा है। 2 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में इसी तरह का मौसम सक्रिय रहने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इस दौरान 30 जुलाई से लेकर 2 अगस्त के बीच कई शहरों में बारिश की भी संभावना है।

Share on