कॉमेट के बाद अब नई सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार ला रहा MG, इसके आगे सब है फीके!

MG New Electric Car In India: एमजी मोटर की कॉमेट इलेक्ट्रिक कार कंपनी के लिए किसी जैकपोट से कम नहीं है। कंपनी ने लांच के बाद इसकी धड़ाधड़ सेल की है। बता दे पहले ही महीने में इसकी 1,184 यूनिटी की सेल हुई। इस आंकड़े के साथ यह कंपनी उस महीने की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। बता दें कि यह एमजी मोटर्स की माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है। साथ ही कंपनी ने इसे सबसे सस्ती कीमत की इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मार्केट में पेश किया था। यही वजह रही कि मार्केट में ग्राहकों से इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला।

वहीं कॉमेंट की कामयाबी के बाद अब कंपनी एक नई माइक्रो ईवी भारत में लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस नए डिजाइन का पेटेंट करा लिया है। यह कॉमेंट से लंबी होगी। वही इसका डिजाइन चीनी बाजार में पहले से मौजूद बाओजुन येप इलेक्ट्रिक मिनी एसयूवी कार से मिलता-जुलता बताया जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको इस कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।

एमजी मोटर ला रहा नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार (MG New Electric Car)

एमजी की इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार का नाम क्या होगा, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल सिर्फ नाम पर ही नहीं, बल्कि इसके लुक से लेकर इसकी कीमत तक सभी पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं कंपनी इस कार की मदद से एक बार फिर भारतीय ग्राहकों को लुभाने और उन्हें अपनी ओर खींचने की कोशिश करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी की इस नई मिनी माइक्रो इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा टियागो की इलेक्ट्रिक कार से हो सकता है।

Also Read:  2024 New Maruti Swift Launch: धांसू माइलेज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई स्विफ्ट, कीमत बस इतनी

कैसा होगा MG New Electric Car का लुक

सूत्रों की मानें तो यह कंपनी की सुपर कॉम्पैक्ट और ब्यूटीफुल दिखने वाली कॉमेटी की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी। इसका डिजाइन काफी हद तक किसी एसयूवी कार जैसा बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह चीनी कार बाओजुन येप से काफी मिलती-जुलती होगी। इसकी लंबाई 3381 एमएम, चौड़ाई 1685 एमएम और ऊंचाई 1721 एमएम की बताई जा रही है। वहीं इस का व्हीलबेस 2110mm का होगा।

whatsapp channel

google news

 

वही बात एमजी की इस नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन पेटेंट और फीचर की करें तो बता दे कि ये ईवी बाओजुन येप का रीबैज वर्जन पर तैयार किये जाने की संभावना है। उदाहरण के तौर पर उसमें एक बॉक्सी डिजाइन, ऊबड़-खाबड़ बंपर, शार्प कर्विंग वाला फ्लैट बोनट, रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रिल और चौकोर LED हेडलाइट्स जैसे जरूरी फीचर भी शामिल हैं। इसके साथ ही बात इसकी साइड प्रोफाइल की करें, तो बता दे कि इसमें आपकों उभरे हुए व्हील आर्च, के साथ-साथ लॉन्ग सस्पेंशन ट्रैवल, ब्लैक-आउट ए पिलर, फंग्शनल रूफ रेल और मोटी क्लैडिंग भी दी जायेगी।

कैसी होगी MG न्यू माइक्रो EV की रेंज

बता दे कि MG की इस नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को रेंज के मामले में जबरदस्त बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह 28.1 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो रियर एक्सल पर फिक्स सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से चलती है। साथ ही यह 67 bhp की अधिकतम पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है। वहीं इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर ये 303Km तक रेंज दे सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा की है।

ये भी पढ़ें- कोई तुम सा नहीं…! सस्ती MG Comet इलेक्ट्रिक कार ने लोगों को किया खरीदने पर मजबूर, सिर्फ ₹519 के खर्च पर चलती है महीने...
Share on