KTM के छक्के छुड़ाने आ रही Bajaj-Triumph की ‘टाइगर 400’ बाइक, लॉन्च के बाद हुई बाइक की 10,000 बुकिंग

Bajaj-Triumph Tiger 400 Bike: बजाज-ट्रायम्फ की साझेदारी ऑटो सेक्टर की मजबूती के साथ ही बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई बाइक स्पीड 400 को लोगों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। बता दे 3 दिन में इस बाइक की 10,000 से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी है। वहीं कंपनी इसका एक नया वेरिएंट स्क्रैंबलर 400x अक्टूबर में लॉन्च करेगी। ऐसे में दोनों कंपनियां अब नई स्पोर्ट्स बाइक टाइगर 400 को भी लाने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि यह है एक ऑफरोडर मोटरसाइकिल है, जिसका मुकाबला सीधे तौर पर मार्केट में KTM 390 ADV से किया जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको टाइगर 400 बाइक के बारे में कीमत से लेकर फीचर तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Bajaj-Triumph Tiger 400

ट्रायम्फ टाइगर 400 का रेंडर

बता दे Bajaj-Triumph की धांसू बाइक टाइगर 400 का रेंडर देखने के बाद ये साफ लग रहा है कि ये स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से पूरी तरह से अलग होने वाली है। इस बाइक में आपकों ADV लुक दिया गया है, जो इसे दूसरी मोटरसाइकिल से ज्यादा पावरफुल बनाती है। बता दे टाइगर 900 रैली जैसी बड़ी कैपेसिटी वाली ADV बाइक से इसके फीचर लिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में आपकों पावरफुल LED हेडलैंप, हैंड गार्ड, स्कल्प्टिड फ्यूल टैंक, बड़ा वाइजर और सिग्नेचर फ्रंट बीक भी दिया जायेगा।

Bajaj-Triumph Tiger 400 की खासियत

ट्रायम्फ टाइगर 400 के लिए बड़ी राइडर सेक्शन वाली स्प्लिट-सीट डिजाइन दी जा रही है। बता दे यह ग्रेविटी के सेंटर को कम करता है, जिससे ऑन-रोड और ऑफ-रोड ट्रैक पर बेहतर कंट्रोल और हैंडलिंग के साथ आप रफ्तार में चला सकते है। बता दे कि टाइगर 400 में आगे की तरफ गोल्डन फिनिश में USD फोर्क्स दिया गया हैं। साथ ही इसमें स्क्रैम्बलर वैरिएंट के जैसे डुअल-पर्पज टायर्स भी ऑफर किये हैं।

 Bajaj-Triumph Tiger 400

3 दिन में ट्रायम्फ स्पीड 400 की हुई 10,000 बुकिंग

मालूम हो कि ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी ट्रायम्फ (Triumph) ने पिछले हफ्ते ही बजाज के साथ मिलकर अपनी अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल स्पीड 400 को लॉन्च किया है। बता दे इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी डिलीवरी की भी तैयारी भी स्पीड से शुरु कर दी है। बता दे लॉन्च के 3 दिनों के अंदर ही कंपनी को इसकी 10 हजार बुकिंग मिल चुकी है। बता दे जिस हिसाब से तेजी से इसकी डिमांड बढ़ रही है उसके साथ ही इसका वेटिंग टाइम भी बढ़जा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अब ये ग्राहकों को बुकिंग के 4 महीने बाद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Bajaj-Triumph मिलकर लॉन्च करेगी 250cc की सस्ती धांसू बाइक, देखें फिचर और कीमत

Kavita Tiwari