Goa Tourism: अगर आप हाल फिलहाल में गोवा घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। दरअसल गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा आने वाले सैलानियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत अब गोवा घूमने वाले लोगों को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके साथ ही वहां पर किराए पर मिलने वाली सेल्फ ड्रिवन मोटरसाइकिल और कार को लेकर भी अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को इसकी घोषणा की है।
गोवा सरकार (Goa tourism) ने बनाया सैलानियों के लिए नया प्लान
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस जानकारी को साझा करते हुए कहा कि जनवरी 2024 से पूरे राज्य में किराए पर मिलने वाले सभी टूरिस्ट व्हीकल इलेक्ट्रिक होंगे। वही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में मोटरसाइकिल से लेकर कार तक शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक गोवा सरकार ने इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा देने के मद्देनजर यह बड़ा फैसला किया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी जानकारी
बता दे कि प्रमोद सावंत ने पणजी में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत चल रही चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक के बाद नीति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में भारत के जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि- देश के तमाम राज्यों द्वारा खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों की सूची में गोवा चौथे नंबर पर है। राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है।
अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर घूमेंगे सैलानी
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि- अगले साल जनवरी से सैलानियों को किराए पर दिए जाने वाले सभी वाहन चाहे वह कैब हो, स्कूटर हो, मोटरसाइकिल हो या साइकिल… सभी इलेक्ट्रिक होंगे। इसके साथ ही जनवरी 2024 से सरकार द्वारा खरीदे जाने ले नए वाहनों में अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदे जाएंगे। गोवा में प्रति व्यक्ति वाहन स्वामित्व राष्ट्रीय औसत का 4.5 गुना है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से इलेक्ट्रिक सेगमेंट की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ेगा।
बता दें कि गोवा जाने वाले पर्यटकों को सरकार के इस फैसले का फायदा भी होगा। पर्यटकों को इससे पहले किराए की कार, बाइक, स्कूटर लेने पर उसमें खुद ही पेट्रोल या डीजल डलवाना पड़ता था। ऐसे में गोवा घूमने के लिए उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब इलेक्ट्रिक होने के चलते होटल या किसी भी अन्य स्थान के चार्जिंग स्टेशन पर वह व्हींकल को आसानी से चार्ज करा सकते हैं और कम कीमत में पूरे गोवा की जर्नी का मजा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Metro को बना डाला Oyo रुम! गर्लफ्रेंड को लिपलॉक करते नजर आया लड़का, Video
हालांकि गोवा सरकार अब इसके लिए चार्जिंग स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए क्या करेगी। इस मामले में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वही माना जा रहा है कि इसको लेकर जल्द ही सरकार की ओर से बड़ी घोषणा की जा सकती है, क्योंकि पर्यटकों को सुविधा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करना बेहद जरूरी है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024